Advertisement

सांप ने डसा तो बच्ची को आया गुस्सा, दांत से काटकर कर दिए दो टुकड़े!

दो साल की बच्ची के मुंह में करीब आधे मीटर लंबा एक सांप दबा हुआ था. साथ ही बच्ची के चेहरे और होंठ पर सांप के काटे के निशान भी थे. खेलने के दौरान ये सांप बच्ची के नजदीक पहुंचा था. तभी खिलौना समझ बच्ची सांप से खेलने लगी. इसी दौरान सांप ने बच्ची के होंठ पर काट लिया. जवाब में बच्ची ने भी सांप को अपने दांतों से काट लिया. इस घटना में सांप की मौत हो गई.

बच्ची ने सांप को काटा (सांकेतिक फ़ोटो- Getty Images) बच्ची ने सांप को काटा (सांकेतिक फ़ोटो- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन एक मासूम बच्ची ने सांप का जो हाल किया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, पहले सांप ने बच्ची को काट लिया था, इसके बाद बच्ची को इतना गुस्सा आया कि उसने सांप को अपने दांतों से चबा डाला.

घटना तुर्की के एक गांव की है. दो साल की बच्ची को उसके पड़ोसियों ने सबसे पहले देखा था. पड़ोसी उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे थे. लेकिन जब उन्होंने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि बच्ची के मुंह में करीब आधे मीटर लंबा एक सांप दबा हुआ था. साथ ही बच्ची के चेहरे और होंठ पर सांप के काटे का निशान भी था. 

Advertisement

ये देखकर पड़ोसियों ने फौरन बच्ची को सांप से अलग किया और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां उसे 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया. 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई गई. 

खेलने के दौरान सांप बच्ची के नजदीक पहुंचा

मामला 10 अगस्त का है, जिसकी सोशल मीडिया पर अब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान ये सांप बच्ची के नजदीक पहुंचा था. तभी खिलौना समझ बच्ची सांप से खेलने लगी. इसी दौरान सांप ने बच्ची के होंठ पर काट लिया. जवाब में बच्ची ने भी सांप को अपने दातों से काट लिया. इस घटना में सांप की मौत हो गई. सांप के लगभग दो टुकड़े हो गए थे. 

रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त बच्ची का पिता काम पर गया हुआ था. वापस आने पर जब उसे सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए. अपनी बेटी को जिंदा पाकर उसने कहा कि बच्ची को ईश्वर ने बचाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement