Advertisement

VIDEO: 2 साल के बच्चे ने विशालकाय सांप का किया ऐसा हाल, बहादुरी देख लोग हैरान!

Child With Snake Video: बच्चे के पिता ने खुद इस घटना का एक वीडियो (Snake Video) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें बच्चा हैरतअंगेज तरीके से सांप को काबू करता हुआ नजर आ रहा है.

फोटो- Matt Wright/Instagram फोटो- Matt Wright/Instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • विशालकाय सांप को काबू में किया
  • बच्चे के पिता ने बनाया वीडियो
  • यूजर्स बच्चे की बहादुरी पर कर रहे रिएक्ट

सांप (Snake) को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में दो साल के बच्चे ने सांप के साथ (Kid With Snake) ऐसा कुछ किया, जिसे देख हर कोई हैरान है. बच्चा करीब 2 मीटर लंबे सांप को ना सिर्फ हाथ से पकड़ लेता है, बल्कि उसे घुमाकर ऐसे फेंकता है मानो ये उसके लिए कोई खेल हो. 

Advertisement

बच्चे के पिता ने खुद इस घटना का एक वीडियो (Snake Video) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें बच्चा हैरतअंगेज तरीके से सांप को काबू करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं इस 'बहादुर' बच्चे के बारे में.. 

'डेली मेल' के मुताबिक, ये बच्चा ऑस्ट्रेलिया के मशहूर शख्स मैट राइट (Matt Wright) का बेटा है. मैट जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने के लिए जाने जाते हैं, खासकर मगरमच्छों को. पिछले 20 वर्षों से वह उत्तरी क्षेत्र में मगरमच्छों को पकड़कर स्थानांतरित कर रहे हैं. मैट राइट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है.  

इस वीडियो में उनके घर के गार्डन में एक लंबा सांप दिखाई दे रहा है. सांप बेहद खतरनाक और बड़ा नजर आ रहा है. इस सांप को मैट राइट के 2 साल के बेटे ने पकड़ रखा है. पूरे आत्मविश्वास के साथ ये बच्चा दोनों हाथों से विशालकाय सांप की पूंछ को पकड़कर खींचता हुआ दिखाई देता है. वीडियो में मैट बोलते हैं- "उसे बाहर खींचो दोस्त, उसे बाहर खींचो. उसे झाड़ियों में खींचो." 

Advertisement

वीडियो में मैट अपने बच्चे को सांप पकड़ने के गुर सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चा भी बेहद दिलेरी से सांप को घसीटकर गार्डन से बाहर ले जाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो अबतक लाखों बार देखा चुका है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने उसे 'बहादुर बच्चा' बताया तो किसी ने उसे सांप से न खेलने की सलाह दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement