Advertisement

'पतली होती तो डेट करता' सुन लड़की ने घटाया 45 KG वजन, फोटोज वायरल

20 साल की एक लड़की ने 3 साल में अपना वजन 120 किलोग्राम से घटाकर लगभग 75 किलोग्राम कर लिया. उसने इस बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन का वीडियो भी शेयर किया, जो वायरल हो गया.

20 साल की एक लड़की ने 45 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटा लिया. 20 साल की एक लड़की ने 45 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटा लिया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • 3 साल में 120 kg से 75 kg हुआ वजन
  • ट्रांस्फॉर्मेशन जर्नी की फोटोज हुई वायरल

20 साल की एक लड़की ने 3 साल में 45 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटा लिया. फिर उसने अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर शेयर कर दिया. जो अब वायरल हो रहा है.

डेली मेल के मुताबिक लड़की का नाम जैस्मिन बेल है. वह अमेरिका के शिकागो की रहनेवाली है. जैस्मिल सालों से अपना वजन घटाने की कोशिश कर रही थी. उसने फास्टिंग से लेकर कैलोरी गिनकर खाने और डाइट पिल लेने तक सब ट्राय किया. शुरुआती दिनों में लोग उसे 'मोटी' और 'बदसूरत' कहते थे. 

Advertisement

पुराने दिनों को याद करते हुए जैस्मिन कहती है कि उसे एक बार तो यहां तक कहा गया था- अगर तुम पतली होती तो मैं तुम्हें डेट करता.

3 साल पहले जैस्मिन बेल लगभग 120 किलोग्राम की थी. इसके बाद से उसकी ट्रांस्फॉर्मेशन जर्नी शुरू हुई. उसने हेल्दी डाइट को फॉलो करना शुरू किया और वो धीरे-धीरे ज्यादा एक्टिव होने लगी. जैस्मिन ने लगभग 40 किलोग्राम वजह घटा लिया. और अब वो कॉलेज एथलीट है.

जैस्मिन ने अपने बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन का डिटेल वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. ताकि वह वैसे लोगों को इंस्पायर कर पाए जिन्हें अपनी वजन की वजह से दिक्कतें होती हैं.

जैस्मिन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपने वेट लॉस के पहले और बाद की तस्वीर को दिखाया है. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मैं ये बनाते हुए खुद ही शॉक में हूं. इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Advertisement

ज्यादातर टिकटॉक यूजर जैस्मिन के नए लुक को देखकर हैरान हैं. एक ने लिखा- नहीं... ऐसा नहीं हो सकता है.
दूसरे ने लिखा- पहली लड़की कौन थी?
एक फैन ने पूछा- अब तो आपके बहुत सारे लोगों के मैसेज आ रहे होंगे. मैं हमेशा से जानता था कि आप कूल हो. इस पर बेल ने जवाब दिया- ये फैक्ट है.

बेल ने इस सफलता का क्रेडिट अपने लाइफस्टाइल में बदलाव को दिया है. वो अपने पुराने दिनों को याद करती हैं जब वो ढंग से खाना नहीं खाती थी और बहुत कम ही एक्सरसाइज करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement