Advertisement

23 साल का लड़का बना करोड़पति, दोस्तों से बनाई दूरी, बताया किन 3 चीजों को किया फॉलो

इसका कहना है कि ये बस कुछ चीजों को फॉलो करता है, ताकि समय बर्बाद न हो और लक्ष्य पर पूरी तरह ध्यान दिया जाए. उसके रिश्तेदारों ने भी उससे दूरी बना ली है.

लड़के ने बताया कि करोड़पति बनने के लिए क्या जरूरी है (तस्वीर- @lukelintz) लड़के ने बताया कि करोड़पति बनने के लिए क्या जरूरी है (तस्वीर- @lukelintz)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

ये लड़का महज 23 साल की उम्र में करोड़पति बन गया है. अपनी इस सफलता के पीछे उसने तीन कारण बताए हैं. इनमें पहली चीज है दोस्तों से दूरी बना लेना. दूसरी बिना सोचे परिवार से दूर रहना है. और तीसरी चीज दुनिया भर में घूमना है. पीआर कंपनी हाईकी एजेंसी चलाने वाले ल्यूक लिंत्ज का कहना है, 'मैं हाई स्कूल और ग्रेजुएशन के बाद काफी पॉपुलर था, लेकिन मुझे दोस्तों के जन्मदिन, प्रमोशन और शादियों का जश्न मनाने के लिए बुलाया जाता था, इससे मेरा ध्यान भटकता था.'

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हफ्ते के पूरे सात दिन काम करने वाले ल्यूक लिंत्ज ने बताया, 'लोगों के बहुत सारे दोस्त होते हैं. मैं इस उम्र में कोई दोस्त न होने को लेकर चिंतित नहीं हूं.' हालांकि, लिंत्ज अपने दो भाइयों, जॉर्डन और जैक्सन के करीब रहते हैं. वो इन्हीं के साथ अपनी कंपनी चलाते हैं और अपने कुछ खाली पलों का उपयोग बातचीत के लिए करते हैं. वो कहते हैं, 'काम करने के बाद, मेरे दिन में जो भी समय बचता है, मैं अपने भाइयों और काम के बारे में हमारी चर्चाओं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, इस पर देता हूं.'

यह भी पढ़ें- कोई पछतावा नहीं... दो बच्चों को मां ने उतारा मौत के घाट, बताया क्या थी मजबूरी

रिश्तेदारों से बना ली दूरी

इन तीनों भाईयों से रिश्तेदारों ने भी अब दूरी बना ली है. लिंत्ज कहते हैं, 'ज्यादातर लोगों के पास अपने लक्ष्यों पर ध्यान देने के लिए आवश्यक चीजें नहीं हैं.' उन्होंने अपनी उम्र के लोगों की आलसी होने के चलते आलोचना की है. उनका कहना है कि वो काफी मिलनसार हैं और लोग भी उनके बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. लेकिन वो फिर भी अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बचाव करते हैं. उनका कहना है कि कुछ दोस्ती आपको पीछे की तरफ खींचती हैं और समय भी बर्बाद करती हैं.  
   
लिंत्ज का कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड है, वो उसे भी समय देते हैं. अगर मन करेगा तो दोस्त भी बना सकते हैं लेकिन जीवनभर चलने वाली दोस्ती को वो सही नहीं मानते. वो इन्हें समय की बर्बादी लगता है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement