Advertisement

'100 का होता, तो भी परवाह नहीं...' 24 साल की लड़की ने 85 साल के बुजुर्ग से रचाई शादी, बताई Love स्टोरी

इस लड़की का कहना है कि जब उसे 85 साल के बुजुर्ग से प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंची, तो उसके पिता ने साफ इनकार कर दिया था. जबकि मां और परिवार के बाकी लोग इस रिश्ते से खुश थे.

लड़की ने बुजुर्ग को बनाया हमसफर (तस्वीर- Pexels) लड़की ने बुजुर्ग को बनाया हमसफर (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

24 साल की लड़की ने 61 साल का एज गैप होने के बावजूद 85 साल के बुजुर्ग से शादी रचा ली है. उसका कहना है कि वह अगर 100 साल का भी होता, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता. अमेरिका के मिसिसीपी की रहने वाली मिरेकल पोग 2019 में चार्ल्स पोग से मिली थीं. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हो गई और यही दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. चार्ल्स रिटायर्ड रियल एस्टेट एजेंट हैं, जबकि मिरेकल पेशे से एक नर्स हैं.

Advertisement

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चार्ल्स ने उन्हें फरवरी 2020 में प्रपोज किया था. हालांकि दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही है. अब ये कपल परिवार शुरू करने के बारे में सोच रहा है. अपनी अनोखी लव स्टोरी बताते हुए मिरेकल ने कहा कि पहली मुलाकात के बाद उन्हें नहीं पता था कि चार्ल्स की उम्र कितनी है.

लेकिन वह उनके साथ काफी सहज महसूस कर रही थीं. दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार पनपने लगा. फिर एक दिन बात-बात में चार्ल्स ने मिरेकल से उनकी जन्मतिथि पूछ ली. तब जाकर उम्र का पता चला. हालांकि उम्र कभी भी रिश्ते के बीच की दीवार नहीं बन पाई. 

शादी के लिए नहीं मान रहे थे पिता

मिरेकल ने कहा, 'मैंने कभी उनकी उम्र के बारे में नहीं सोचा. हम बस देखना चाहते थे कि सब कैसे चलता है. मुझे फर्क नहीं पड़ता, वह चाहे 100 साल के हों या 55 के. मुझे लगता था कि वह 60 या 70 साल के होंगे. क्योंकि वह दिखने में अच्छे लगते हैं. वह हमेशा एक्टिव रहते हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'मेरे दादा ने कहा कि अगर मैं खुश हूं, तो कोई बात नहीं. लेकिन मेरे पिता काफी नाराज थे. उन्हें मनाने में काफी वक्त लग गया, मैंने उनसे कहा था कि अगर वह मेरी शादी में नहीं आए, तो अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो देंगे. जैसे ही उन्होंने चार्ल्स से बात की, वो मान गए.' अब ये कपल आईवीएफ के सहारे माता-पिता बनने की कोशिश कर रहा है. चार्ल्स की अभी तक कोई संतान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement