Advertisement

70 साल के शख्स से 25 की लड़की ने की शादी, बोली- दुनिया की परवाह नहीं!

एक पब में 25 साल की लड़की, 70 साल के एक शख्स से मिली. दोनों को प्यार हो गया. परिवारवालों और दोस्तों की तरफ से नाराजगी जताए जाने के बावजूद दोनों ने शादी कर ली.

पब में शख्स को देखा और लड़की को हो गया प्यार (प्रतीकात्मक फोटो में मॉडल/Getty Images) पब में शख्स को देखा और लड़की को हो गया प्यार (प्रतीकात्मक फोटो में मॉडल/Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • कनाडा का रहने वाला है कपल
  • उम्र में 45 साल के अंतर के बावजूद की शादी

पत्नी की उम्र 25 साल और पति की उम्र 70 साल. दोनों की उम्र में 45 साल का अंतर. लेकिन कपल का कहना है कि वे अपने रिश्ते के बीच उम्र के अंतर को हावी नहीं होने देते. वे दुनिया की ओर से मिल रहे तानों की भी परवाह नहीं करते. कनाडा के रहने वाले पति-पत्नी ने अपने रिश्ते के बारे में एक शो में बताया है.

Advertisement

हालांकि, पत्नी स्‍टेफनी ने 'Love Don’t Judge' नाम के शो में बताया कि उनके परिवार वाले रिश्ते से खुश नहीं हैं. स्‍टेफनी के पति का नाम डॉन है. कपल का दो साल का बेटा भी है.

स्‍टेफनी ने बताया कि उनकी डॉन से मुलाकात करीब 5 साल पहले एक पब में हुई. स्‍टेफनी इसी पब में काम कर रही थीं. स्‍टेफनी के मुताबिक, जब भी डॉन पब में आते थे, उन्हें बहुत खुशी होती थी. यहीं से दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत हुई. 

लेकिन, जैसे ही 45 साल के उम्र के अंतर के बारे में लोगों को पता चला, कई लोग इस रिलेशनशिप के बारे में जानकर हैरान रह गए. सबसे ज्‍यादा सरप्राइज वे लोग हुए जो स्‍टेफनी के करीबी थे और जिनकी उम्र 20 साल के आसपास थी.

स्‍टेफनी के मुताबिक- उनके पिता, भाई और मां को जब रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो उन्‍हें धक्‍का लगा. वे लोग इस बात से चिंतित थे कि स्‍टेफनी का ये रिश्ता बहुत ही कम समय के लिए चल पाएगा. 
 
पति-पत्नी नहीं देते लोगों की बातों पर ध्‍यान
हालांकि, पति-पत्नी लोगों की बातों पर ध्‍यान नहीं देते हैं. डॉन ने कहा कि कई बार लोगों को लगता है कि वह लाचलान (उनका बेटा) के दादा हैं. लेकिन वो इस बारे में ज्‍यादा नहीं सोचते हैं, ना ही लोगों को सही करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

स्‍टेफनी ने बताया कि कई लोगों को लगता है कि वह डॉन के साथ इसलिए हैं क्‍योंकि उन्‍हें उनके लाइफ इंश्‍योरेंस का पैसा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement