Advertisement

52 साल के मूक-बधिर शख्स से 25 की लड़की को हुआ प्यार, रचाई शादी!

52 साल के कादिर मूक-बधिर हैं. 25 साल की जूबिया को उनसे प्यार हो गया. जूबिया ने उन्हें इशारों में प्रपोज किया. जूबिया के प्रपोजल को कादिर ने शर्माते हुए स्वीकार कर लिया. साथ ही उन्होंने इशारों में कहा कि जूबिया उन्हें बेहद अच्छी लगती हैं. इस कपल की लव स्टोरी सुर्खियों में है.

25 साल की जूबिया ने 52 साल के कादिर से रचाई शादी (Pic- YouTube) 25 साल की जूबिया ने 52 साल के कादिर से रचाई शादी (Pic- YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

पाकिस्तान में रहने वाली 25 साल की जूबिया को 52 साल के कादिर से प्यार हो गया. कादिर दिव्यांग हैं, वो ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं. बावजूद इसके जूबिया को उनसे प्यार हो गया और फिर खुद उन्होंने ही कादिर को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. जूबिया ने हाल ही में अपनी इस लव स्टोरी बयां की है. 

Advertisement

एक यूट्यूबर से बातचीत में 25 साल की जूबिया कहती हैं कि उनके मां-बाप गुजर गए थे. वो अपने बड़े भाई के साथ रहती थीं. कादिर उनके भाई के सबसे करीबी दोस्त थे. दोनों में खूब जमती थी. लेकिन एक दिन भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई जिसके बाद वो अकेली रह गईं. 

कादिर भी अकेले थे. ऐसे में जूबिया उनकी ओर अट्रैक्ट हो गईं. बकौल जूबिया, उन्हें कादिर की हालत पर तरस आया. साथ ही वो उनकी केयरिंग नेचर और मासूमियत पर फिदा हो गईं. इसके बाद उन्होंने खुद से कादिर को प्रपोज कर दिया और कुछ समय बाद उनसे शादी भी कर ली. 

इशारों में किया प्रपोज 

क्योंकि कादिर दिव्यांग हैं, इसलिए जूबिया ने उन्हें इशारों में प्रपोज किया. जूबिया के प्रपोजल को कादिर ने शर्माते हुए स्वीकार कर लिया. साथ ही उन्होंने इशारों में कहा कि जूबिया उन्हें बेहद अच्छी लगती हैं. 

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान जब जूबिया के दिवंगत भाई का जिक्र आया तो कादिर की आंसू में छलक पड़े. जूबिया ने कहा कि उन्हें अपने दोस्त की याद अक्सर सताती है. उनका नाम सुनते ही कादिर मायूस हो जाते हैं. जूबिया ने आगे बताया कि वो एक टीचर हैं, जबकि कादिर का सीड्स का बिजनेस है. इस बिजनेस से कादिर अच्छा-खासा कमाते हैं. वो खाना भी बहुत अच्छा बना लेते हैं. खासकर जूबिया की पसंद की बिरयानी और कोरमा. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement