Advertisement

28 साल के इस शख्स ने इतने पैसे में घूम डाले 193 देश

193 देश घूमने वाले हेनरिक ने 2010 से फुल टाइम ट्रैवलिंग शुरू किया. उन्होंने अपनी जर्नी को ब्लॉग और सोशल मीडिया पर डॉक्युमेंट भी किया.

Antigua's beach Antigua's beach
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

डेनमार्क में रहने वाले एक 28 साल के शख्स ने दुनिया के लगभग सभी देशों की यात्रा कर ली है. हेनरिक जेपीसेन ने 17 साल की उम्र में पहली बार इजिप्ट का दौरा किया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. खास बात ये है कि उन्होंने दुनिया की सैर कम से कम पैसों और कई तरह के जुगाड़ की मदद से की.

Advertisement

193 देश घूमने वाले हेनरिक ने 2010 से फुल टाइम ट्रैवलिंग शुरू किया. उन्होंने अपनी जर्नी को ब्लॉग और सोशल मीडिया पर डॉक्युमेंट भी किया. करीब 3 हजार दिनों की यात्रा में उन्होंने तकरीबन 54 लाख रुपए खर्च किए. हालांकि, एक दिन के खर्च का औसत 1700 रुपए ही हुआ.

हेनरिक ने 200 अलग-अलग एयरलाइन्स में करीब 900 बार उड़ान भरी और करीब एक हजार होटल में रुके. पिछले साल 'अपना मिशन' पूरा करने तक उन्होंने 9 पासपोर्ट भी बदल डाले.

उनका कहना है कि 13 साल की उम्र में ट्रैवल शो देखने के बाद उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिली और शुरुआत में तो उन्होंने सिर्फ 50 देश घूमने का प्लान किया था. बाद में ये संख्या बढ़कर 100 हो गई. हेनरिक भारत में करीब एक महीने तक रहे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कश्मीर, सिक्किम, गोवा, बंगलुरू, जयपुर सहित कई शहरों का दौरा किया.

Advertisement

ट्रैवलिंग का टिप्स देते हुए हेनरिक कहते हैं कि कम सामान लेकर ट्रैवल करें, ठहरने के लिए होटल की जगह काउचसर्फिंग का सहारा लें, गाड़ियों में लिफ्ट लेने से न हिचकें और एयरलाइन्स के सस्ते ऑफर्स की तलाश करते रहें.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement