Advertisement

तीन साल के बेटे ने की गलती तो पिता ने भरवाया 22 हजार रुपये हर्जाना

3 साल के बच्चे ने खेल-खेल में पड़ोसी की लग्जरी कार पर अपनी टॉय गन रगड़ दी, जिससे कार में स्क्रैच पड़ गए. ये देखकर कार मालिक गुस्से में आ गया और उसने बच्चे को पकड़ लिया. बाद में पिता ने अपने बच्चे को सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. 

पड़ोसी की कार में स्क्रैच लगाने के बाद बच्चे ने भरा हर्जाना (फोटो- Baidu) पड़ोसी की कार में स्क्रैच लगाने के बाद बच्चे ने भरा हर्जाना (फोटो- Baidu)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

तीन साल के एक बच्चे ने पड़ोसी की लग्जरी कार पर स्क्रैच लगा दिया. खेल-खेल में उसने अपनी टॉय गन, कार की बॉडी पर रगड़ दी, जिससे कार में स्क्रैच पड़ गए. ये देखकर कार मालिक गुस्से में आ गया और उसने बच्चे के पिता से इसकी शिकायत की. इसके बाद पिता ने अपने बच्चे को सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. 

Advertisement

दरअसल, मामला चीन के ग्वांगडोंग प्रांत का है, जहां ओयांग नाम के शख्स के 3 साल के बेटे ने पड़ोसी की कार की बॉडी को खिलौने से खरोंच दिया था. फिर ओयांग ने बेटे से कार मालिक को 2000 युआन (22 हजार रुपये) हर्जाना दिलवाया. 

ओयांग ने बताया कि वह अपने बेटे को 'जिम्मेदारी लेना' सिखा रहे हैं, ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो. मैंने पड़ोसी की कार को खरोंचने के लिए उसे माफी मांगने और 2,000 युआन का भुगतान करने के लिए कहा. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब ओयांग का बेटा और एक अन्य बच्चा, रात में अपने पड़ोस में खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने दो लग्जरी कारों को अपनी खिलौने वाली बंदूकों से खरोंच दिया. ये देखकर बच्चों को कारों के मालिक ने पकड़ लिया और ओयांग को सूचना दी. 

Advertisement

बच्चे ने माफी मांगी और 22 हजार कार मालिक को दिए

हालांकि, ओयांग ने बच्चों की बहुत कम उम्र का हवाला देते हुए उनकी हरकत का बचाव किया, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बच्चों ने गलती की है जिसके कारण कार मालिक को नुकसान हुआ. 

ऐसे में ओयांग ने पहले तो बेटे से माफी मांगने के लिए कहा और फिर 22 हजार रुपये कार मालिक को देकर आने के लिए कहा. सोशल मीडिया पर कार मालिक को पैसे देते बच्चे की तस्वीर सामने आई है. 

ओयांग ने कहा- 'मुझे आशा है कि वह (बेटा) समझ सकता है कि उसे अपनी गलतियों के लिए भुगतान करना चाहिए.' उन्होंने कहा कि उनका बेटा सीखेगा कि गलती करने का मतलब जिम्मेदारी लेना है, भले ही अभी उसे इसकी कीमत न पता हो. 

ओयांग के सबक सिखाने के इस तरीके की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तारीफ की है. एक यूजर ने कहा कि गुस्सा करने या बच्चों को शारीरिक रूप से दंडित करने के बजाय, ऐसे तरीके अधिक प्रभावी हो सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement