Advertisement

Barbie बनने के चक्कर में करवाई सर्जरी, अब ऐसे हो गए लिप्स, बोली- दिखती हूं सबसे खूबसूरत

दुनिया में खूबसूरती की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है, लेकिन इसे पाने का जुनून कुछ लोगों को हर हद पार करने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही मामला सामने आया है ऑस्ट्रिया की OnlyFans मॉडल ‘फेटिश बार्बी’ का, जिन्होंने खुद को बार्बी डॉल जैसा दिखाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए.

बार्बी डॉल बनने की सनक, लाखों की सर्जरी करवाई-बार्बी डॉल बनने की सनक, लाखों की सर्जरी करवाई (Image Credit-@fetischbarbie) बार्बी डॉल बनने की सनक, लाखों की सर्जरी करवाई-बार्बी डॉल बनने की सनक, लाखों की सर्जरी करवाई (Image Credit-@fetischbarbie)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

दुनिया में खूबसूरती की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है, लेकिन इसे पाने का जुनून कुछ लोगों को हर हद पार करने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही मामला सामने आया है ऑस्ट्रिया की OnlyFans मॉडल ‘फेटिश बार्बी’ का, जिन्होंने खुद को बार्बी डॉल जैसा दिखाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए.

लाखों की सर्जरी, अनोखा लुक

Advertisement

30 साल की फेटिश बार्बी ने अपनी खूबसूरती को बार्बी डॉल जैसा बनाने के लिए अब तक £50,000 (करीब 53 लाख रुपये) से ज्यादा खर्च किए हैं. 18 साल की उम्र में उन्होंने कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स की शुरुआत की और तब से लेकर अब तक बोटोक्स और फिलर्स के जरिए अपने लुक को पूरी तरह बदल दिया. अब उनके भरे हुए होंठ, फूले हुए गाल और झुर्रियों से मुक्त माथा उन्हें बार्बी डॉल की तरह दिखने में मदद करते हैं.

देखें तस्वीरें

आलोचना के बावजूद डटीं

हाल ही में YouTube चैनल Truly को दिए इंटरव्यू में फेटिश बार्बी ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों को उनकी बढ़ती सर्जरी पर गहरी चिंता है. हालांकि, आलोचनाओं और चिंता के बावजूद उन्होंने साफ कहा कि मुझे मेरा 'इन्फ्लेटेड' लुक पसंद है और मैं इसे कभी नहीं बदलूंगी.

Advertisement

डॉल-लुक से बढ़ा आत्मविश्वास

फेटिश बार्बी का कहना है कि उनका लक्ष्य डॉल-लाइक अपीयरेंस पाना है, जिसमें भरे हुए होंठ, बड़े बाल और पॉलिश किए हुए नाखून शामिल हैं. उन्होंने कहा, टये लुक मुझे सशक्त और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कराता है. लोग कुछ भी कहें, मैं जैसी हूं, मुझे वैसी ही रहना पसंद है. अब मैं पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखती हूं.

सर्जरी के खतरों को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी


विशेषज्ञों का कहना है कि बोटोक्स और फिलर्स का अत्यधिक इस्तेमाल स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है. इन सर्जरी से शारीरिक समस्याओं के साथ मानसिक तनाव भी हो सकता है.

सोशल मीडिया पर चर्चा
फेटिश बार्बी का अनोखा लुक और उनका बार्बी डॉल बनने का जुनून सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां कुछ लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे 'सर्जरी की सनक' कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement