Advertisement

300 साल से बंद दरवाजे के पीछे का राज खुला! VIDEO में देखें कैसा था अंदर का नजारा

जर्जर हो चुके इस थियेटर के अंदर जाते ही शख्स को ऐसा लगा कि जैसे वो 1700 के दशक में पहुंच गया हो. थियेटर एक बड़ी बिल्डिंग में बना था. इस बिल्डिंग में कई कमरे तीन दशक से बंद थे. जब इनका दरवाजा खोला गया तो वो हैरान रह गया.

सैकड़ों साल पुरानी बिल्डिंग के अंदर पहुंचा शख्स (फोटो- यूट्यूब) सैकड़ों साल पुरानी बिल्डिंग के अंदर पहुंचा शख्स (फोटो- यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

ब्रिटेन में एक ग्रुप है, अर्बन एक्सप्लोरर्स. इस ग्रुप के लोग उन जगहों पर जाते हैं, जो कई सालों से बंद पड़े होते हैं. इसके बाद वहां की गई डिस्कवरी को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर करते हैं. उनके वीडियोज को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में अर्बन एक्सप्लोरर्स सैकड़ों साल पुराने एक थियेटर पहुंचा. आइए जानते हैं उन्हें इसके अंदर क्या मिला... 

Advertisement

अर्बन एक्सप्लोरर्स को UK Urbex के नाम से भी जाना जाता है. इस ग्रुप ने ब्रिटेन के वेस्ट यॉर्कशायर के 'द थियेटर रॉयल' (The Theatre Royal) की फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. ये थियेटर 1790 से 1904 तक एक्टिव था. लेकिन बाद में ये बंद हो गया. हालांकि, 1937 में इसे फिर से चालू किया गया और 1,900 लोगों के बैठने की क्षमता से बढ़ाकर 2,200 लोगों की बैठने की क्षमता वाला बना दिया गया. 

'एक्सप्रेस यूके' के मुताबिक, एक पुराने थियेटर की जगह मॉडर्न सिनेमा हॉल ने ले ली. मगर कुछ समय बाद ये भी बंद हो गया और तब से इसपर ताला लगा हुआ है. अब सालों बाद जब अर्बन एक्सप्लोरर (Urban Explorer) यहां गए, तो सैकड़ों साल पुरानी कई चीजें सामने आ गईं.  

जर्जर हो चुके इस थियेटर के अंदर जाते ही अर्बन एक्सप्लोरर को ऐसा लगा कि जैसे वो 1700 के दशक में पहुंच गए हों. थियेटर एक बड़ी बिल्डिंग में बना था. इस बिल्डिंग में कई कमरे तीन दशक से बंद थे. जब इनका दरवाजा खोला गया तो ग्रुप के लोग हैरान रह गए. टूटी दीवारें, कबाड़ हो चुकी कुर्सियां, सबकुछ ध्वस्त और अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. जैसे कोई महल खंडहर में बदल गया हो. 

Advertisement

थियेटर में 1700 दशक के कई सामान मिले. दर्शकों के लिए लगाई गई सीटें, सिगरेट मशीन, पुराने फर्नीचर, स्टेज, सीढ़ियां, टाइल्स, लाइट आदि. देखने पर मालूम पड़ता है कि शायद थियेटर के बाद यहां क्लब जैसा कुछ बनाया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement