Advertisement

'एक दिन का बिजली बिल 37 लाख', महिला बोली- लगा हार्ट अटैक आ गया

महिला का एक दिन का बिजली का बिल 37 लाख रुपए आ गया. महिला ने कहा कि जब उन्‍होंने लाखों रुपए का बिल देखा तो वह बुरी तरह परेशान हो गईं. बिजली कंपनी ने इस मामले में सफाई दी है. कंपनी ने कहा कि ऐसा जिन ग्राहकों से साथ भी हुआ है, सभी के मीटर को ठीक किया जाएगा.

महिला का 1 दिन का बिजली का बिल 37 लाख रुपए आया (Credit: Chloee Miles Prior ) महिला का 1 दिन का बिजली का बिल 37 लाख रुपए आया (Credit: Chloee Miles Prior )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

एक महिला के घर का एक दिन का बिजली का बिल 37 लाख रुपये का आ गया. स्‍मार्ट मीटर के जरिए जब महिला को इतनी बड़ी रकम चार्ज किए जाने की खबर मिली तो वह हैरान रह गई.

25 साल की चोले माइल्‍स प्रायर वेस्‍ट ससेक्‍स (ब्रिटेन) की रहने वाली हैं. वह अपनी बेटी के साथ घर में रहती हैं. हाल में उनके बिजली के स्‍मार्ट मीटर की एक दिन की रीडिंग 37 लाख रुपए की आई. बिजली कंपनी ने मामले में सफाई दी है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली का बिल कम आए इस‍के लिए वह काफी ऐहतियात बरतती थीं. इस कारण उनका बिजली बिल अमूमन 160 रुपए के आसपास आता था. 

ब्रिटेन की बिजली कंपनी 'ओवो एनर्जी' (OVO Energy) ने माना कि महिला के केस में मीटर से गलती हुई है. कंपनी ने कहा कि ऐसा जिन भी कस्‍टमर्स के साथ हुआ है, उन्‍हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है. 

चोले ने बताया कि जब उनके पास यह बिल आया कि तो वह काफी परेशान हो गई थीं, क्‍योंकि बिल का अमाउंट लाखों में था. 

चोले ने कहा, 'हम पूरी रात लाइट बंद करके ही सोते हैं. दिन में भी सारी लाइट खोलकर नहीं रखते हैं. जब ऐसा उनके साथ हुआ तो वह बेहद परेशान हो गईं. कुछ घंटों तक उनके सामने सब कुछ काला हो गया था. उनको कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. एकबारगी को लगा कि उनको हर्ट अटैक आ गया है. चोले ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उनकी समझ से परे था. 

Advertisement

बिजली कंपनी ने दी सफाई 
बिजली कंपनी OVO के प्रवक्‍ता ने चोले के मामले में सफाई दी, उन्‍होंने कहा कि इस गड़बड़ी से चोले पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रवक्ता ने कहा कि जो भी गलती हुई, उस बारे में हमें जानकारी है.

प्रवक्‍ता ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया कि जिन भी कस्‍टमर्स के साथ ऐसा हुआ है, उन्‍हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस दिक्‍कत को जल्‍द ही ठीक कर लिया जाएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement