Advertisement

खूंखार जानवरों से भरे जंगल में खो गया 4 साल का बच्चा, 6 दिन बाद मिला तो...

6 दिन तक दर्जनों लोग 4 साल के बच्चे की तलाश में जुटे रहे. रेस्क्यू टीम ने उसे खोजने के लिए हेलिकॉप्टर का भी सहारा लिया. आखिर में जब बच्चा मिला तो उसकी हालत देख टीम के लोग हैरान रह गए. वह खूंखार जानवरों से भरे जंगल में झाड़ियों के पीछे मिला.

जंगल में गुम हो गया था बच्चा  (Image: Sheldrick Wildlife Trust/Facebook) जंगल में गुम हो गया था बच्चा (Image: Sheldrick Wildlife Trust/Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

चार साल का एक बच्चा खूंखार जानवरों से भरे जंगल में गुम हो गया. 6 दिन तक दर्जनों लोग बच्चे की तलाश में जुटे रहे. रेस्क्यू टीम ने उसे खोजने के लिए हेलिकॉप्टर का भी सहारा लिया. आखिर में जब वो मिला तो उसकी हालत देख लोग हैरान रह गए. क्योंकि, जिस जंगल में बच्चा खोया था, वहां भेड़िये, लकड़बग्घे समेत कई खतरनाक जानवर रहते थे. 

Advertisement

मामला केन्या का है. 3 दिसंबर को बच्चा एक तूफान के दौरान घर से भटकर Tsavo Wildlife Preserve पहुंच गया. वह अपने भाइयों के साथ बाहर गया था, लेकिन घर नहीं लौट सका.

ऐसे में घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. बाद में घरवालों ने वन्यजीव संरक्षण के कर्मचारियों से मदद मांगी, जिन्होंने बच्चे की तलाश में अपनी पूरी टीम और हेलिकॉप्टर लगा दिए.

पायलट कैर हार्टले ने न्यूजवीक को बताया कि सूचना मिलते ही एक खोजी दल बच्चे की तलाश में जुट गया. लेकिन शुरू के दिनों में हमें कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इतने छोटे बच्चे की तो बात ही छोड़िये, किसी भी व्यक्ति के लिए अकेले इस जंगल में रहना लगभग नामुमकिन है.

जंगल में जिंदा मिला बच्चा (Image: Sheldrick Wildlife Trust / Facebook)

हालांकि, बच्चे के लापता होने के पांच दिन बाद खोजी दल को उसके कुछ निशान मिले और आखिर में झाड़ियों के बीच से बच्चे को बरामद कर लिया गया. लापता होने के 6 दिन बाद बच्चे के मिलने से रेस्क्यू टीम में खुशी की लहर दौड़ गई.

Advertisement

गौरतलब है कि इन दिनों में पूरे इलाके में भारी बारिश हुई थी. जंगली जानवर यहां-वहां घूम रहे थे. लेकिन बच्चा फिर भी चमत्कारिक रूप से बच गया. इतने दिनों तक बच्चा बिना कुछ खाए रहा जिसके चलते वह काफी कमजोर हो गया था. उसके शरीर में जगह-जगह कीड़े के काटने के निशान थे. डॉक्टरों ने फौरन उसका इलाज शुरू किया. बाद में रेस्क्यू टीम ने प्यार से बच्चे को 'पायलट' नाम दिया. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement