Advertisement

'परवाह नहीं, लोग क्या कहते', 21 साल छोटे लड़के से महिला को हुआ इश्क!

दो शादियां टूटने के बाद 46 साल की एक महिला को 25 साल के लड़के से प्यार हो गया. दोनों ऑनलाइन मिले थे. अब वे शादी करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने ट्रोल को जवाब दिया. महिला ने कहा कि उसे कोई परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं.

एज गैप के चलते कपल को ट्रोल किया गया (Pic: Sarah Princess/Insta) एज गैप के चलते कपल को ट्रोल किया गया (Pic: Sarah Princess/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

46 साल की एक महिला को अपने से 21 साल छोटे लड़के को डेट करने के कारण ट्रोल का शिकार होना पड़ा. महिला का दो बार तलाक हो चुका है. अब वो 25 साल के एक लड़के को डेट कर रही है. ट्रोल करने वालों को उसने करारा जवाब दिया है. महिला ने कहा कि उसे कोई परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं. वो अपने पार्टनर को प्यार करना जारी रखेगी. 

Advertisement

महिला का नाम सारा प्रिंसेज है. वह अमेरिका के मिशीगन की रहने वाली हैं और पेशे से ब्यूटीशियन हैं. अपनी दो शादियों के टूटने के बाद सारा नए जीवनसाथी की तलाश में थीं. तभी ऑनलाइन उनकी मुलाकात 25 साल के ट्रेंटन अपशॉ से हुई. ट्रेंटन कारपेंटर का काम करता है. 

करीब 9 महीने तक सोशल मीडिया पर उनकी बात हुई. फिर मुलाकात हुई और ये मुलाकात कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला. अब सारा और ट्रेंटन कहते हैं कि हम कभी ना अलग होने वाली जोड़ी बन गए हैं. हालांकि, सारा को उम्मीद नहीं थी कि उनका नया प्रेमी उनसे 21 साल छोटा होगा. 

सारा और ट्रेंटन

द मिरर के मुताबिक, अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा- ट्रेंटन को गले लगाने पर मैंने सेफ फील किया. उसकी मौजूदगी दिल को सुकून देने वाली थी. कुछ तो अलग था. एक ऐसा जादुई अहसास जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया था. यह ऐसा था जैसे हम एक दूसरे के साथ रहने के लिए बने थे. 

Advertisement

इस तरह कुछ ही दिनों बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. कपल ने उम्र को बस एक नंबर के तौर पर लिया और हंसी-खुशी जीवन बिताने लगे. हालांकि, जब वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं. मगर ट्रोल से बेपरवाह कपल अपनी लाइफ में बिजी है. 

शादी की योजना बना रहे सारा और ट्रेंटन

सारा ने कहा कि कोई कितना भी ट्रोल करे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए. सारा ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सबकुछ बढ़िया चल रहा है. वे जल्द ही शादी की योजना बना रहे हैं. 

सारा के पिछले रिलेशनशिप से दो बच्चे हैं. एक की उम्र 19 साल है जबकि दूसरे की 10 साल है. सारा कहती हैं- उम्र सिर्फ एक संख्या है, हम इसका सबूत हैं. हम एक दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं जितना कोई और कपल.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement