Advertisement

5 पैर वाले दुर्लभ मेमने का जन्‍म, 10 लाख में कोई 1 होता है ऐसा!

5 leg rare lamb: वैसे इस अनूठे मेमने का ऑपरेशन भी हो सकता है, अगर उसको उसके एक्‍सट्रा पैर के कारण कोई दिक्‍कत होती है. इससे पहले भी ऐसे ही पांच पैर वाले मेमने का मामला सामने आया था.

इस दुर्लभ मेमने का जन्‍म ब्रिटेन में हुआ है (Twitter) इस दुर्लभ मेमने का जन्‍म ब्रिटेन में हुआ है (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • ब्रिटेन में सामने आया मामला
  • लोग देखने के लिए पहुंचे फॉर्म हाउस

ब्रिटेन के मोरपेठ (Morpeth) में एक ऐसे मेमने का जन्‍म हुआ है, जिसके पांच पैर हैं. उसका पांचवा पैर बायीं ओर है. दावा किया जा रहा है कि ये काफी दुर्लभ मेमना है. इस नए मेमने को देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा.

मोरपेठ के व्‍हाइट हाउस फॉर्म में इस मेमने का जन्‍म हुआ है. हालांकि, इस अनूठे और दुर्लभ मेमने का नाम अब तक नहीं रखा गया है. वैसे इस दुर्लभ मेमने के कई फोटो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शेयर किए हैं. 

Advertisement

इस फॉर्म हाउस  के मालिक हीथर होरगार्दी ने क्रोनिकल लाइव से बात करते हुए कहा, आपको ये देखना चाहिए कि इस मेमने के बायीं तरफ एक और पैर है. हीथर ने ये भी बताया कि उन्‍होंने करीब दस साल पहले पांच पैर वाला मेमना देखा था. जिसका उन्‍होंने नाम क्विंटो रखा था.

उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था वह तब काफी लंबे समय तक जिंदा और स्‍वस्‍थ रहा था. उसका सर्जरी के बाद पैर निकाल दिया गया था. वह बोलीं, ' जब तक ये (मेमना) अपनी नॉर्मल लाइफ को जिएगा, हमें इसे पास रखेंगे. हम इस पर हर मिनट नजर रख रहे हैं.'  

उन्‍होंने दावा किया कि ऐसे पांच पैर वाले मेमने 10 लाख में 1 पैदा होते हैं. ऐसे जो भी जानवर इस तरह की दिक्‍कतों के साथ पैदा होते हैं, उन्‍हें कोई परेशानी हो तो उनकी सर्जरी करनी पड़ती है. 

Advertisement


पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले 
इससे पहले इस साल जनवरी में छत्‍तीगढ़ के राजनंदगांव में एक ऐसे बछड़े का जन्‍म हुआ था, जिसके तीन आंख थीं. जिसे लोगों ने भगवान शिव का अवतार कहा था.

दिसंबर 2021 में असम के कछार जिले की धौलाई विधानसभा इलाके के गंगा नगर गांव में एक पालतू बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे के दो पैरों और कानों के अलावा बाकी पूरा शरीर इंसानी बच्चों जैसा था. हालांकि, बच्चे की  जन्म के आधे घंटे बाद ही मौत हो गई थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement