Advertisement

टीचर को 18 साल की छात्रा से हो गया प्यार... रचाई शादी!

18 साल की एक छात्रा से टीचर को हो प्यार हो गया था. कई साल तक ये बात किसी को पता नहीं चली. लेकिन जब छात्रा के साथ रिलेशन की बात स्कूल में पता चली तो टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया. साथ ही टीचिंग काउंसिल ने उस पर जांच भी बिठा दी. टीचर से शादी करने के मामले में छात्रा के पिता का बयान आया है.

टीचर ने अपनी छात्रा से रचाई शादी (Pic- Gavin Dunsmuir) टीचर ने अपनी छात्रा से रचाई शादी (Pic- Gavin Dunsmuir)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

एक टीचर को अपनी छात्रा से प्यार हो गया. छात्रा के लिए उसने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया और घर से अलग हो गया.  टीचर ने छात्रा से शादी भी कर ली. हालांकि, जब छात्रा के साथ रिलेशन बनाने की बात स्कूल में पता चली तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया.

मामला स्कॉटलैंड के North Ayrshire का है. टीचर का नाम गेविन डनसमुइर है. 2015 में उसकी मुलाकात छात्रा मेघन रीड से हुई थी. इसी दौरान दोनों करीब आए और उन्हें प्यार हो गया. तब मेघन रीड 18 साल की थी. 2018 आते-आते गेविन ने अपनी पत्नी शोना को छोड़ दिया और मेघन के साथ रहने लगा. तब इस बारे में किसी को नहीं पता चला.

Advertisement

लेकिन एक साथी टीचर द्वारा पब में देखे जाने के बाद गेविन और मेघन के रिश्ते का खुलासा हो गया. मेघन अब 25 साल की हो गई है. गेविन डनसमुइर 50 साल हो चुके हैं. पिछले साल गेविन और मेघन की शादी हुई. उनके दो बच्चे हैं.

मेघन और गेविन

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, गेविन ने एक पब में मेघन के साथ रोमांस किया. इसका पता चलने के बाद उसे टीचिंग की नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा गया. साथ ही स्कॉटलैंड की टीचिंग काउंसिल ने उसपर जांच भी बिठा दी. 2018 से गेविन के खिलाफ जांच चल रही है. 
 
हाल ही में जांच रिपोर्ट में पाया गया कि गेविन, मेघन को एक सहकर्मी के घर भी ले गया था. काउंसिल ने कहा- टीचर का आचरण अपेक्षित मानकों के अनुरूप नहीं था, इसलिए उसे पढ़ाने के लिए अयोग्य करार दिया गया.

Advertisement

टीचर से शादी करने के मामले में मेघन के पिता डोनाल्ड रीड का बयान आया है. उन्होंने कहा- मैं बहुत व्यथित और निराश हूं. मुझे बेटी के बारे में स्कूल के बजाय तीसरी पार्टी से पता चला. ये स्कूल की लापरवाही है. मैं अपनी बेटी को खोना नहीं चाहता. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement