Advertisement

5000 साल पुराना मयख़ाना मिला, यूं बैठकर टकराते थे जाम से जाम

आज से 5000 साल पहले भी जाम से जाम टकराते थे. इस बात की जानकारी इराक में की गई एक खोज में मिली है. यहां के प्राचीन शहर में आउटडोर डाइनिंग की व्यवस्था हुआ करती थी. ये जगह सतह से 19 इंच नीचे ही मिली है. खोज करने के लिए खाई को और अधिक चौड़ा किया गया था.

पांच हजार साल पुराने बार की खोज हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) पांच हजार साल पुराने बार की खोज हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

आज की तरह ही 5000 साल पहले भी जाम से जाम टकराया करते थे. ऐसा पुरातत्वविदों की खोज से पता चला है. उन्होंने इराक में 5000 साल पुराने एक BAR की खोज की है. खोजकर्ता यहां के प्राचीन शहर लागाश में काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये बार सतह से 19 इंच नीचे मिला है. इसमें पहले ओपन एरिया में खाना खाया जाता था और एक कमरा भी मिला है, जहां बैठने के लिए बेंच, ओवन और प्राचीन खाने से जुड़े सामान रखे गए थे. यहां तक कि 5000 साल पुराना 'फ्रिज' भी मिला है. 

Advertisement

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के पुरातत्वविद रीड गुडमैन का कहना है कि उन्होंने शुरू में खुद को खुली जगह पर खड़ा पाया, एक ऐसा क्षेत्र जिसकी खुदाई करना मुश्किल था. इस रहस्यमयी जगह से लौटने के कुछ महीने बाद 2022 के अंतिम महीनों में पीसा यूनिवर्सिटी से फील्ड डायरेक्टर सारा पिजिमेंटी ने खाई को और चौड़ा करवाया. इसके बाद टीम को एक ओवन मिला, साथ ही एक फ्रिज मिला, जो खाने को नमी से बचाने और ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. 

इसके अलावा खोजकर्ताओं की टीम को यहां से शंकु आकार की कटोरियां मिलीं, जिनमें मछलियों के अवशेष रखे थे. आंगन को इस तरह से बनाया गया था, जिससे ये आउटडोर डाइनिंग जैसा लगता है. 

कौन सी नई बातें पता चलीं?

लगाश को अल-हिबा शहर के नाम से जाना जाता है, जो दक्षिणी मेसोपोटामिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े शहरों में से एक है. यह अब एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल बन गया है, यहां हाल ही में साल 2019 में पेन म्यूजियम, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और स्टेट बोर्ड ऑफ एंटीक्विटीज एंड हेरिटेज के बीच एक संयुक्त परियोजना के तौर पर ड्रोन फोटोग्राफी और आनुवंशिक विश्लेषण किया गया था. पहले खुदाई के पीछे का उद्देश्य धार्मिक वास्तुकला और प्राचीन लोगों को समझना होता था, लेकिन अब अन्य उद्देश्य से भी खोज की जा रही है. 

Advertisement

अब बार मिलने से ऐसा प्रतीत होता है कि प्राचीन शहरों में केवल अमीर और गुलाम वर्ग नहीं बल्कि मध्यम वर्ग भी रहा करता था. गुडमैन का कहना है, 'तथ्य ये है कि तब भी लोग एक जगह एकत्रित होकर BEER पिया करते थे. वो राजाओं के अत्याचारों के अधीन होकर काम नहीं करते थे. यहां ऐसी बहुत सी चीजें मिली हैं, जो हमें शहर के रंगीन इतिहास की जानकारी दे रही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement