
52 साल की महिला अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें कम उम्र के लड़कों के साथ घूमना-फिरना और पार्टी एन्जॉय करना पसंद है. अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि अब उन्हें एक नए पुरुष दोस्त की तलाश है. हालांकि, इन सबके लिए महिला को काफी आलोचना झेलनी पड़ती है लेकिन उनका कहना है कि वह इसकी परवाह नहीं करती.
nypost की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली पात्सी मेन्नुति (Patsy Mennuti) टिकटॉक पर काफी पॉपुलर हैं. यहां हाल ही में 52 साल की पात्सी ने एक वीडियो शेयर कर यूजर्स को अपने 21 साल के बॉयफ्रेंड से मिलवाया. उनके इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा बार देखा गया.
पात्सी कहती हैं कि वह अपने आयु वर्ग के बाहर डेटिंग करने पर शर्मिंदा नहीं होती हैं. उन्हें 20-25 साल की उम्र के लड़कों के साथ रिलेशनशिप बनाना पसंद है. उन्हें कई बार कॉलेज के लड़कों के साथ पार्टी करते देखा गया. इसके वीडियोज खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए.
एक वीडियो में पात्सी कॉलेज के छात्रों के साथ स्विमसूट में, बीयर के कैन पकड़े हुए और सिगरेट पीते हुए नजर आईं. उनका दावा है कि उन्हें डेटिंग प्लेटफॉर्म Tinder ने चार बार बैन किया है. वह कहती हैं कि शुरू में लोगों को लगता था कि मेरी प्रोफाइल फेक है मगर मैं और मेरी आईडी दोनों ही असली है.
पात्सी ऐज गैप रिलेशनशिप के बारे में व्याप्त गलत धारणाओं को तोड़ने की बात करती हैं. इसके साथ ही वह यंग ऐज के लड़कों को रिलेशनशिप टिप्स भी देती हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स पात्सी से सवाल करते हैं जिनका वो अपने अंदाज में जवाब देती हैं. कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन पात्सी उनको नजरअंदाज कर देती हैं.