Advertisement

'मुर्दों के बीच शांति मिलती है...', इस डरावनी जगह ट्रेनिंग करती है बॉडीबिल्डर

53 साल की एक बॉडीबिल्डर महिला एक्सरसाइड और रनिंग करने के लिए ऐसी जगह जाती है कि लोग जानकर हैरान हैं. महिला का कहना है कि उसे ऐसा करने के लिए कई लोग रोकते हैं लेकिन उसे ये पसंद है.

एंड्रिया सनशाइन (Photo- इंस्टाग्राम) एंड्रिया सनशाइन (Photo- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

एक महिला बॉडीबिल्डर का ट्रेनिंग रूटीन इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. लंदन की महिला बाकी हेल्थ फ्रीक्स की तरह डाइट, ट्रेनिंग और एक्सरसाइज करती है लेकिन वह जिम और घर के अलावा ऐसी जगह ट्रेनिंग करती है जो हैरान करता है. 53 वर्षीय एंड्रिया सनशाइन अपनी  फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, जिसके तहत वह पूरे आठ घंटे वर्कआउट करती हैं और महीने में 150 अंडे खाती हैं.

Advertisement

पार्क या स्टेडियम नहीं बल्कि कब्रिस्तानों में दौड़ती है

 जिम लवर को आउटडोर ट्रेनिंग भी पसंद है. इसके लिए वह किसी पार्क या स्टेडियम में नहीं बल्कि वह कब्रिस्तानों में दौड़ती  है. अजीब है कि कोई कब्रिस्तान में ट्रेनिंग कैसे कर सकता है? लेकिन महिला का कहना है कि उसको शांति पसंद है इसलिए वह ऐसा करती है.

'मेरा पीछा किया और रोकने लगा'

हालांकि, उसकी पसंद बाकी लोगों के बीच चर्चा बन गई है. एंड्रिया ने बताया कि एक बार एक अजनबी ने उसका पीछा किया था. वह आदमी मेरी ओर आया और उसने मुझे रोक दिया. मुझे लगा कि कुछ इमरजेंसी है, लेकिन यह वास्तव में एक कंप्लेन थी. वह मुझे कब्रिस्तान जाने से रोक रहा था. मैंने नजरअंदाज किया,  मैं पीछे मुड़ी और दौड़ती रही."

'कब्रिस्तान में बहुत सारे दोस्त बनाए'
 
एंड्रिया ने बताया कि उसने अपना रूटीन जारी रखा और उसे गर्व है कि उसने दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया है. फिटनेस लवर खास तौर पर लंदन के ब्रॉम्पटन कब्रिस्तान में पसंद करती है. उसने बताया "जब मैंने कब्रिस्तान में दौड़ना शुरू किया, तो मैंने और लोगों के लिए भी ऐसा करने के लिए कहा और मैंने बहुत सारे दोस्त बनाए."

Advertisement

'मेरे लिए खूबसूरत है ये कब्रिस्तान'

उन्होंने कहा, "यह विशेष कब्रिस्तान मेरे जिम के रास्ते में है. इसलिए मैं हमेशा कुछ कार्डियो करने के लिए यहां रुक जाती हूं. यह जगह खूबसूरत है और साल के इस समय में, यहां लंदन में, यह और भी खूबसूरत लगता है."

'मरे हुए लोगों के बीच शांति मिलती है'

हालांकि, एंड्रिया मानती हैं कि हर कोई उनके जैसा नहीं सोचता होगा. एंड्रिया ने कहा, "अधिकांश लोगों के विपरीत, मुझे मरे हुए लोगों के बीच शांति मिलती है." उसने आगे कहा, "मुझे कब्रिस्तान हमेशा से पसंद रहे हैं, मैं अकेली चलती हूं और मैं आमतौर पर किसी चीज से नहीं डरती. बल्कि मैं तो उन लोगों से डरती हूं जो जीवित हैं."

इंस्टाग्राम पर भी रहती हैं एक्टिव  

जब एंड्रिया घर के अंदर ट्रेनिंग लेती है, तो वह अपने तरीके से एक्सरसाइज करना पसंद करती हैं. वह इंस्टाग्राम पर भी खासा एक्टिव हैं. अपने पिछले इंस्टाग्राम पोस्ट में वह काली बिकनी में एक्सरसाइज करती हुई दिखाई दे रही थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था "आज मैंने जिम के सभी प्रोटोकॉल तोड़ दिए, मैं कुछ अपमानजनक, असामान्य अप्रत्याशित करना चाहती थी. तो मैंने वो किया जो मेरा मन हुआ.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement