Advertisement

70 साल पहले 'गायब' हुआ था घर का बेटा, बुढ़ापे में ऐसे परिवार से मिला...

ये कहानी है अमेरिका के लुइस आर्मांडो की जिसके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 70 साल पहले लापता हुए लुइस आर्मांडो अल्बिनो की आखिरकार अपने परिवार से मिलन हुआ. ये ठीक वैसा ही था, मानो ये कोई बॉलीवुड फिल्म का सीन है.

1951 में अगवा हुआ बच्चा 70 साल बाद जिंदा मिला 1951 में अगवा हुआ बच्चा 70 साल बाद जिंदा मिला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

बॉलीवुड फिल्मों में आपने कई बार देखा होगा कि कैसे कुंभ के मेले में बच्चे खो जाते हैं और सालों बाद बड़े होने पर अपने परिवार से मिलते हैं. मां अपने खोए हुए बेटे को जवानी में पहचानती है, और दोनों के बीच इमोशनल सीन होता है. ये 70 के दशक की फिल्मों के क्लासिक कहानी का हिस्सा रहा है.

लेकिन कहानी के इतर जब कुछ ऐसा हकीकत में हो. ये कहानी है अमेरिका के लुइस आर्मांडो की जिसके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 70 साल पहले लापता हुए लुइस आर्मांडो अल्बिनो की आखिरकार अपने परिवार से मिलन हुआ. ये ठीक वैसा ही था, मानो ये कोई फिल्म का सीन है.

Advertisement

ऐसे जुड़ी कड़ी से कड़ी

चलिए आपको इस कहानी के फ्लैशबैक में ले चलते हैं. साल 1951 था, जगह थी अमेरिका का कैलिफोर्निया. ओकलैंड के एक पार्क में एक मासूम बच्चा, लुइस आर्मांडो अल्बिनो, अपने भाई के साथ खेल रहा था. शाम के धुंधलके में, एक महिला ने उसे बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ पूर्वी तट ले गई. वहां उसे एक दंपति ने अपने बेटे की तरह पाला, और इतने सालों तक उसकी असल पहचान छिपी रही.

कहानी का अगला अध्याय तब खुलता है जब लुइस की भांजी, अलीदा एलेक्विन, ने उसकी तलाश शुरू की. एक ऑनलाइन DNA टेस्ट, जो 2020 में मजाक के तौर पर किया गया था, ने एक कड़ी का पता दिया. यह टेस्ट 22 प्रतिशत का मैच दिखा रहा था, लेकिन परिवार ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. 2024 में, अलीदा ने दोबारा अपने मामा को खोजने का जिम्मा लिया.

Advertisement

70 साल बाद हुई परिवार से मुलाकात

कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और पुराने अखबार की कतरनों, तस्वीरों, और DNA टेस्ट ने परिवार को लुइस से मिलवा दिया. 20 जून 2024 को पुलिस ने पुष्टि की कि लुइस जिंदा है और उसे ढूंढ़ लिया गया. इसके चार दिन बाद, एफबीआई की सहायता से लुइस अपने परिवार से मिलने ओकलैंड आया.

जब लुइस की मां और भांजी ने उसे देखा, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए.अगले दिन, अलीदा ने अपने चाचा को लेकर स्टानिस्लॉस काउंटी में रहने वाले उनके भाई रोजर के घर का रुख किया, जहां पूरा परिवार सालों बाद एक साथ मिला.

यह कहानी एक लंबी बिछड़ी हुई कड़ी के मिल जाने जैसी है, जो बताती है कि उम्मीद कभी खत्म नहीं होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement