Advertisement

Amusement Park में हादसा! रस्सी टूटी और अचानक 40 फीट नीचे जा गिरा मासूम, फिर...

मेक्सिको के Nuevo León के एक एम्युजमेंट पार्क में जिपलाइनिंग करते हुए 6 साल का बच्चा गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया. बच्चा अचानक 40 फीट से नीचे गिर गया. घटना का वीडियो सामने आया तो देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए.

फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

कई बार लोग एडवेंचर के नाम पर अपने साथ-साथ अपने बच्चों की जान भी खतरे में डाल लेते हैं. हाल में मेक्सिको में कुछ ऐसा ही हुआ. मेक्सिको के Nuevo León के एक एम्युजमेंट पार्क में 6 साल का बच्चा गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया. दरअसल, ये बच्चा जिपलाइनिंग कर रहा था कि तभी रस्सी टूट गई और वह 40 फीट नीचे जा गिरा. 

Advertisement

'चलते-चलते रुक गया जिपलाइन और फिर...'

यहां गनीमत रही कि नीचे एक आर्टिफीशियल तालाब था जिसके चलते उसे बहुत अधिक चोट नहीं लगी. रविवार को नुएवो लियोन की इस घटना का वीडियो सामने आया तो देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. वीडियो में दिख रहा था कि बच्चा जिपलाइन पर चला जा रहा है कि अचानक जिपलाइन रुक जाता है और तभी रस्सी टूट जाती है और मासूम बच्चा नीचे गिर जाता है.

'चोट कम है लेकिन बुरी तरह डरा हुआ है मासूम'

सीजर नाम के बच्चे के परिवार ने फेसबुक के जरिए पूरी घटना के बारे में बताया कि किस तरह बच्चे के गिरने पर एक टूरिस्ट तुरंत तालाब में कूदा और बच्चे को बाहर निकाला. सीजर के भाई ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं लेकिन मानसिक चोट गहरी है और वह डरा हुआ है. दुर्घटना के बाद से Nuevo León की सरकार ने इस एम्युजमेंट पार्क से कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है.

Advertisement

एक घंटे तक हवा में लटके रहे 20 लोग

दुनियाभर में एम्युजमेंट पार्क्स में बड़े झूलों और एडवेंचर स्पोर्ट के चलते अक्सर कई दुर्घटनाएं होती हैं. कुछ समय पहले चीन के जियांशु प्रांत के वुशी में 20 लोग एक घंटे तक हवा में उल्टे लटके रहे. क्योंकि वो रोलरकोस्टर राइड का मजा लेने गए थे लेकिन वह ऊंचाई पर पहुंचकर अटक गया. यह घटना वुशी के सुनाक पार्क की थी.

जरा सी चूक से हो जाती गंभीर दुर्घटना

एक घंटे के डरावने नजारे के बाद सभी लोगों को सुरक्षित रोलरकोस्टर से उतारा गया. सुनाक एम्यूजमेंट पार्क के प्रबंधन ने लोगों से माफी मांगी. इसके बाद से एम्यूजमेंट पार्क को बंद कर दिया गया. यहां जरा सी चूक से काफी भयंकर दुर्घटना हो सकती थी. 

ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार सुनाक पार्क में यह पहली घटना नहीं थी. इससे पहले अगस्त 2019 में भी ऐसी ही घटना हुई थी. रोलरकोस्टर लोगों से भरा हुआ था और वह हवा में जाकर अटक गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement