Advertisement

लाखों की जॉब छोड़ 60 साल की उम्र में ट्रक ड्राइवर बना, बताया क्यों छोड़ा कंपनी में CEO का पद?

जहां लोग एक अदद नौकरी की तलाश में रहते हैं, वहां ये शख्स इतनी बड़ी पोजीशन को छोड़ ड्राइवरी का काम करने लगा. उसके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया.

CEO का पद छोड़कर ट्रक ड्राइवर बना शख्स (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी) CEO का पद छोड़कर ट्रक ड्राइवर बना शख्स (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

60 साल का एक शख्स कंपनी में सीईओ का पद छोड़कर ट्रक ड्राइवर बन गया. जहां लोग एक अदद नौकरी की तलाश में रहते हैं, वहां ये शख्स इतनी बड़ी पोजीशन को छोड़ ड्राइवरी का काम करने लगा. उसके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. शख्स ने कहा कि वो अपने काम से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं था. आइए जानते हैं उसने अपने इस कदम के पीछे की क्या वजह बताई है... 

Advertisement

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले इस शख्स का नाम ग्रेग रॉस ( Greg Ross) है. वो एक थिएटर कंपनी के सीईओ थे. लेकिन 60 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करने के बाद, वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं लाइफ में बड़ा चेंज लाना चाहता था. इसीलिए नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया. 

रॉस कहते हैं कि काफी समय से मन में कुछ चल रहा था. काम में भी मन नहीं लग रहा था. इसी बीच मुझे थायराइड कैंसर का पता चला. फिर जब 2008 में अपने अंकल के अंतिम दर्शन में गया तो वहां विचार आया कि जीवन में कुछ अलग करना है. ताकि, मन संतुष्ट रहे. ऐसे में उन्होंने अपने मन की सुनने की ठानी और लाखों रुपये की सैलरी वाली जॉब को अलविदा कह दिया. 

Advertisement
ग्रेग रॉस (Greg Ross

बकौल रॉस- जीवन में तमाम तरह के एक्सपीरियंस रहे. लेकिन ट्रक चलने का अनुभव बिल्कुल नहीं था. ऐसे में एक ट्रक की कंपनी के साथ जुड़कर ड्राइविंग के बारे में सीखा, समझा और फिर ट्रक ड्राइवर के ही पेशे को अपना लिया. 

रॉस अब 72 साल के हो चुके हैं. पिछले 12 साल से वो ट्रक ड्राइविंग कर रहे हैं. उनको भारी गाड़ियां चलाना पसंद है. ट्रक चलाते हुए रॉस 'वॉचिंग द व्हील्स' सॉन्ग सुनते हैं. अपना अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा- हमें खुद को दुबारा मौका जरूर देना चाहिए. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement