Advertisement

648 लोगों ने एक साथ शीर्षासन कर बनाया रिकॉर्ड

चेन्‍नई में हो रहे विश्‍व योगोत्‍सव (Yoga World Festival) के मौके पर चेन्‍नई के 600 से ज्‍यादा लोगों ने एक साथ शीर्षासन करने का बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में हुआ नाम दर्ज.

head stand yoga head stand yoga
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

चेन्‍नई में आयोजित Yoga World Festival के दौरान 648 लोगों ने हेडस्‍टैंड यानी कि शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसे 408 लोगों ने शीर्षासन कर बनाया था.

चीन बना रहा है टाइटेनिक जैसा भव्य जहाज, जानें कैसा होगा जहाज

30 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले Yoga World Festival का आयोजन युवा योग मनथिरम संस्‍थान द्वारा किया गया था. दरअसल, इस आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य योग प्रेमियों को एक छत के नीचे लाना था. इस योग इवेंट में दुनियाभर के 50 से ज्‍यादा एक्रो योगा, कुंग फू, ताई ची और लाफ्टर योगा एक्‍सपर्ट भी शामिल हुए.

Advertisement

द हिन्‍दू में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इस इवेंट के लिए लगभग 3000 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेरशन कराया था. आयोजकों का कहना है कि एक साथ 648 लोगों ने शीर्षासन कर जिस रिकॉर्ड को बनाया है, वह दरअसल, जानबूझकर रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं किया गया था, बल्कि‍ रिकॉर्ड अपने अाप ही बन गया.

यहां लगता है मूंगफली का मेला

 बता दें कि इससे पहले 408 लोगों ने एक साथ 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे पर शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.

फौजी दूल्हे ने छपवाया अनोखा शादी का कार्ड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement