Advertisement

65 साल के अरबपति का अपनी से आधी उम्र की लड़की पर आया दिल!

एक 65 वर्षीय अरबपति (Billionaire) 33 साल की लड़की को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. इस अमेरिकी अरबपति शख्स ने हाल ही में अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

अलीना और जॉन पॉलसन (PC- Getty/Insta) अलीना और जॉन पॉलसन (PC- Getty/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • अरबपति ने पत्नी से लिया तलाक
  • एक लड़की को कर रहे हैं डेट

एक 65 वर्षीय अरबपति (Billionaire) 33 साल की लड़की को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. इस अमेरिकी अरबपति शख्स ने हाल ही में अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. शख्स जिस लड़की को डेट कर रहा है कि वह एक इंफ्लुएंसर (Instagram Dieting Influencer) है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी को तलाक देने के बाद अरबपति जॉन पॉलसन (John Paulson) अब एक इंस्टाग्राम डाइट गुरु (Diet Guru) अलीना डी अल्मेडा (Alina de Almeida) को डेट कर रहे हैं. पॉलसन की अलीना से मुलाकात के बहुत दिन नहीं हुए हैं. 

Advertisement

क्लिक करें- घर पर अकेली लड़की नई ड्रेस से 'मुसीबत' में फंसी, ऑफिस से छुट्टी लेकर आया बॉयफ्रेंड!

पॉलसन ने सोमवार को अपनी 50 वर्षीय पत्नी जेनी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी. वे दोनों 21 साल तक साथ रहे. बताया जा रहा है कि पॉलसन की कुल संपत्ति 4.7 बिलियन डॉलर (346 अरब रुपये से अधिक) है. रिपोर्ट के मुताबिक, पॉलसन का तलाक अब तक का सबसे महंगा ब्रेक-अप हो सकता है. क्योंकि उन्हें पत्नी जेनी को भारी भरकम रकम 'मुआवजे' के तौर पर को देनी पड़ सकती है. 

पॉलसन की नई पार्टनर 33 वर्षीया अलीना न्यू जर्सी के मोंटक्लेयर में एक डाइट कंपनी, इफेक्टिव लाइफस्टाइल चलाती हैं. वह अक्सर कंपनी के इंस्टाग्राम फीड पर वर्कआउट गियर में पोज देती और पोषण संबंधी सलाह (Nutrition Advice) देती दिखाई देती हैं. दोनों की मुलाकात हाल ही में हुई और फिर एक दूसरे के करीब आ गए. कहा जा रहा है कि पॉलसन एक फ्लैट लेकर अलीना के साथ कुछ दिनों से साथ रह रहे हैं.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement