Advertisement

7 दिनों की विदेश यात्रा, फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

135 रुपए की कीमत में एक शख्स को विदेश घूमने का मौका मिला है. वह भी 7 दिनों के लिए. इसमें आने-जाने की फ्लाइट के टिकट और रहने का खर्च भी शामिल है. शख्‍स ने एक अनोखे कॉम्पीटिशन के तहत इस ऑफर को अपने नाम किया. शख्‍स ने पहले भी कॉम्पीटिशन में हिस्‍सा लिया था, पर असफल रहा था.

अनोखे कॉम्पीटिशन के तहत शख्‍स को साइप्रस जाने का मौका मिला है (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) अनोखे कॉम्पीटिशन के तहत शख्‍स को साइप्रस जाने का मौका मिला है (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

महज 135 रुपए (1.40 ब्रिटिश पाउंड) खर्च कर एक युवक को सात दिन विदेश में छुट्टियां मनाने का ऑफर मिला है. ब्रिटिश नागरिक बेहद मामूली खर्चे में साइप्रस में छुट्टियां मनाने जाएगा. खास बात यह है कि इसमें फ्लाइट और रहने का खर्चा भी शामिल है. शख्‍स ने इस हॉलिडे को एक कंपनी के बिड (बोली) कॉम्पीटिशन के तहत जीता. 

नील एलर्ड (Neil Allard) ब्रिटेन के ईस्‍ट ससेक्‍स के रहने वाले हैं. उन्‍होंने  Jet2Holidays की बिड ब्रेक स्‍कीम (Bid Break scheme ) के तहत बोली लगाई थी. इसके बाद उन्‍हें साइप्रस के पपहोस शहर की ट्रिप का मौका मिला है.  

Advertisement

दरअसल, हॉलिडे पर जाने वाले लोगों को Jet2Holidays कंपनी हर सप्‍ताह मोबाइल ऐप पर बिड (बोली) लगाने का मौका देता है. जो भी शख्‍स सबसे कम बोली लगाता है, उसे विजेता घोषित किया जाता है.  कंपनी द्वारा दिए गए ऑफर के तहत हॉलिडे पर जाने का मौका मिलता है. 

बोली लगाने की शुरुआत हर सोमवार को होती है, जो गुरुवार दोपहर में दिन के 12 बजे तक चलती है. इसी दिन 'लोअेस्‍ट यूनिक बिड' (सबसे कम और अनोखी बोली) की घोषणा कर दी जाती है.

नील इस साल कंपनी द्वारा हॉलिडे ऑफर पाने वाले 27वें शख्‍स है. वैसे यह कंपनी ग्रीस, साइप्रस, स्‍पेन, तुर्की जैसे देशों में भी हॉलिडे ऑफर करती है.

नील ने कहा कि उन्‍होंने पहले भी बोली लगाई थी. इस कॉम्पीटिशन के बारे में कंपनी की ओर से उन्‍हें रेगुलर ईमेल्‍स मिलते थे. जब इस कॉम्पीटिशन के बारे में उन्‍हें जानकारी हुई तो उन्‍होंने भी दांव लगाया.  

Advertisement

नील ने बताया कि इससे पहले 2400 रुपए और 1800 रुपए पर बिड लगाई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. नील ने कहा जब उन्‍होंने 135 रुपए की बोली लगाई तो उम्‍मीद थी कि इससे कम बोली कोई भी नहीं लगाएगा.

इस साल जिन लोगों ने इस कंपटीशन के माध्‍यम से ट्रिप जीती, उनमें नील व्‍हाइट भी शामिल है. नील को पोलैंड की ट्रिप का ऑफर मिला. वहीं जोआना लिब्रुड को जून में 135 रुपए में ही साइप्रस की ट्रिप का ऑफर मिला. जोआना ने रॉयल अपोलोनिया में छुट्टियां मनाई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement