Advertisement

नदी से निकला 70 KG वजनी जीव, डायनासोर से भी पुराना, देखते ही हैरान रह गए लोग

विशालकाय जीव के हाथ लगते ही पिता और पुत्र रातोरात सेलिब्रिटी बन गए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये जीव डायनासोर से भी पुरानी प्रजाति का है. इसका वजन 70 किलो से भी अधिक था, जबकि लंबाई 7 फीट से ज्यादा थी.

पिता-पुत्र के हाथ लगा दुर्लभ जीव (फोटो- फेसबुक) पिता-पुत्र के हाथ लगा दुर्लभ जीव (फोटो- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

पिता-पुत्र की एक जोड़ी नदी में फिशिंग के लिए गई थी. तभी उनके हाथ ऐसी मछली लगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. इसका वजन 70 किलो से भी अधिक था. वहीं, इसकी लंबाई 7 फीट से ज्यादा थी. बताया गया कि मछली की ये प्रजाति डायनासोर से भी पुरानी है. 

विशालकाय मछली के हाथ लगते ही पिता और पुत्र रातोरात सेलिब्रिटी बन गए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के अलबामा का है. यहां कीथ डीस नाम के शख्स अपने बेटे हंटले के साथ Mobile–Tensaw River Delta गए थे. 

Advertisement

फिशिंग के वक्त उनके हाथ 162 पाउंड (72 किलो 500 ग्राम) की मछली लग गई. इसे देखकर दोनों चौंक गए, क्योंकि इसके पहले उन्हें कभी इतनी बड़ी मछली नहीं मिली थी. पिता-पुत्र की जोड़ी ने जो मछली पकड़ी है उसका नाम एलीगेटर गार (Alligator Gar) है. यह गार परिवार की सबसे बड़ी प्रजाति है. 

नाव में एलीगेटर गार (फोटो- फेसबुक)

हालांकि, Alligator (घड़ियाल) से इसका कोई संबंध नहीं है. केवल इसके बड़े आकार, नुकीले दांतों आदि के कारण इसे ये नाम दिया गया है. एलीगेटर गार मछली अमेरिका के मीठे पानी में पाई जाती है और यह करीब 10 फीट तक की हो सकती है. इसका जबड़ा बेहद मजबूत होता है. ये प्रजाति डायनासोर से भी पुरानी है और अभी तक जीवित है. 

पिछले हफ्ते इसको लेकर अलबामा डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन एंड नेचुरल रिसोर्सेज (ADCNR) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की कीथ और हंटले की जोड़ी ने राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मछली पकड़ी है. उन्होंने 11 पाउंड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

कीथ डीस और उनके बेटे ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि देखने के बाद इस मछली को पकड़ने में उन्हें 2 घंटे से ज्यादा लगे. वह करीब 7 फीट की थी. किसी तरह वे इसे अपनी नाव पर लाने में कामयाब हुए. जब से उन्होंने इस मछली के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं, लोगों में चर्चा का विषय बन गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement