Advertisement

स्विमसूट पहनने पर 73 साल की महिला को किया ट्रोल, मिला करारा जवाब!

महिला की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. यहां वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने स्विमसूट में अपनी तस्वीरें अपलोड कीं तो कुछ यूजर्स नाराज हो गए . उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए महिला को नसीहत देनी शुरू कर दी, जिस पर महिला ने उन्हें जवाब दिया.

महिला ने शेयर की फोटोज (फोटो- इंस्टाग्राम) महिला ने शेयर की फोटोज (फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

73 साल की एक महिला को उनके पहनावे के कारण ट्रोल किया गया. उन्होंने स्विमसूट और शॉर्ट ड्रेसेज में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. जिन्हें देखकर यूजर्स ने कहा कि इस उम्र में ऐसी ड्रेस शोभा नहीं देती. अब महिला ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. 

डेली स्टार के मुताबिक, महिला का नाम कोलीन हेइडेमैन (Colleen Heidemann) है. वह अमेरिका के लॉस एंजिल्स की रहने वाली हैं. कोलीन पेशे से मॉडल हैं. उन्होंने 69 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, टिकटॉक पर उनको 3 लाख से ज्यादा फॉलो करते हैं. 

Advertisement

कोलीन यहां अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं. वो अपनी डेली रुटीन से जुड़ी चीजों के वीडियो भी फैन्स के लिए शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने स्विमसूट में अपनी तस्वीरें अपलोड कीं तो कुछ यूजर्स भड़क उठे. उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए कोलीन को नसीहत देनी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने कोलीन को ट्रोल भी किया. 

Colleen Heidemann अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती रहती हैं

इस पर अब कोलीन ने अपने आउटफिट की आलोचना करने वालों को तगड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा- मैं जैसे चाहूं वैसे कपड़े पहनूं. लोग कहते हैं कि स्विमसूट मेरी उम्र के हिसाब से उचित नहीं है लेकिन मैं कहती हूं कि वही पहनो जो तुम्हें अच्छा लगे. 

फोटो- Colleen Heidemann

इसके साथ कोलीन ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट भी कीं, जिनमें वो काले रंग का स्ट्रैपलेस स्विमसूट पहने हुए नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में वह मोनोकिनी में दिखाई दे रही हैं. कोलीन कहती हैं कि जीवन के इस पड़ाव पर मेरा शरीर तेजी से बदल रहा है. फिर भी मेरी दिनचर्या की शुरुआत व्यायाम से होती है.  

Advertisement

उनकी पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक ने कहा- मुझे अच्छा लगा कि आपको उम्र की परवाह नहीं. दूसरे ने लिखा- जो चाहो वो करो, जिंदगी आपकी है. तीसरे यूजर ने लिखा- उम्र तो बस एक नंबर है. वहीं, कई यूजर्स का कहना था कि महिला का बिंदास अंदाज उन्हें पसंद आया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement