Advertisement

19 साल का लड़का बोला- मेरी 76 साल की प्रेमिका है प्रेग्नेंट, सच निकला ये

यह जोड़ी पहली बार पिछले साल वायरल हुई थी, जब उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. तब लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन अब लड़के ने दावा किया कि उसकी प्रेमिका प्रेग्नेंट है. वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है. लेकिन रिश्ते की सच्चाई कुछ और निकली.

19 साल के लड़के ने किया था रिश्ते के बारे में दावा (Insta/ @milina_gatta) 19 साल के लड़के ने किया था रिश्ते के बारे में दावा (Insta/ @milina_gatta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

19 साल के एक लड़के ने सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया कि लोग हैरान रह गए. लड़के ने कहा कि जल्द ही उसकी 76 साल की प्रेमिका बच्चे को जन्म देने वाली है. उसने महिला संग अपनी तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि, बाद में खुद उसने इसके पीछे की सच्चाई भी बताई. लेकिन अब उसकी पोस्ट पर यूजर्स उसकी काफी आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement

डेली स्टार के मुताबिक, लड़के का नाम जोसेफ डी'अन्ना है. इटली में रहने वाला जोसेफ 19 साल का है और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर उसके 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उसने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर कीं.  

वीडियो में उसने बताया कि उसकी प्रेमिका उससे 57 साल बड़ी हैं और अभी प्रेग्नेंट है. वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है. जोसेफ ने अपनी मंगेतर का नाम मिलिना गट्टा बताया. मिलिना 76 साल की हैं. हालांकि, बाद में जोसेफ ने कुछ और ही सच्चाई बताई. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भड़क उठे.

(Image: @milina_gatta)

बता दें कि यह जोड़ी पहली बार मई 2022 में वायरल हुई थी, जब उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उस वक्त भी ये जोड़ी ट्रोल के निशाने पर आई थी. तब लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाए थे. बहुत सारे लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी. 

Advertisement

हालांकि, ट्रोल से बेपरवाह इस कपल ने अब प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. ऐसे में एक बार फिर से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

जोसेफ ने मिलिना संग शेयर की तस्वीर (फोटो- इंस्टाग्राम)

एक यूजर ने कहा- इस उम्र में प्रेग्नेंसी नामुमकिन लगती है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये कैसा रिश्ता है. तीसरे ने कहा- कुछ तो लिहाज करो, महिला दादी की उम्र है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ये सब Prank हो रहा है. वायरल होने के लिए ये सब किया जा रहा है. 

जोसेफ ने क्या सच्चाई बताई? 

अपने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर हाल ही में जोसेफ ने Jam Press को बताया उनका रिलेशन नकली है. असल में मिलिना उनकी दादी हैं. जोसेफ ने कहा- शुरुआत में मजाक के तौर पर उनके साथ एक क्लिप अपलोड की थी. लेकिन वह वायरल हो गई. इसलिए इसे आगे भी जारी रखने का फैसला किया. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement