Advertisement

मर चुके पति के साथ रोज खाना खाती है महिला, भावुक कर देगी मोहब्बत की ये कहानी

चीन से एक दिल पिघलाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक 82 साल की महिला 23 साल पहले मर चुके अपने पति के साथ बैठकर रोज खाना खाती है. जिसे भी इस तस्वीर की सच्चाई समझ आई वह भावुक हो गया.

फोटो- Weibo फोटो- Weibo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

अगर किसी के जीवन साथी की मौत हो जाए तो इंसान अधूरा महसूस करता है. लाख कोशिशों के बाद भी कोई दूसरा उसकी जगह नहीं ले सकता. कई लोग को दुख से उबर जाते हैं लेकिन कई अपने साथी के शोक में जिंदगी बिता देते हैं. ऐसे कई किस्से सच्ची मोहब्बत की मिसाल भी बन जाते हैं.

23 साल पहले मर चुका है पति

Advertisement

हाल में चीन के चांगकिंग में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां एक फ्लैट के सीसीटीवी कैमरे में जो दिखा उससे किसी का भी दिल पसीज जाएगा. इसमें एक 82 साल की महिला है जो अपने 'पति' के साथ खाना खा रही है. अजीब बात ये है कि महिला का पति 23 साल पहले ही मर चुका है और टेबल पर उसके साथ बस पति की एक तस्वीर है. महिला दो कटोरे रखे हैं. उसके अपने कटोरे में कम खाना है जबकि पति के लिए उसने ढेर सारा खाना रखा है.

फोटो के आगे रख देती है पसंद का खाना

वीडियो में महिला काफी देर तक फोटो को कटोरे के आगे एडजस्ट करती है तब जाकर संतुष्ट होती है. महिला के पति की मौत 23 साल पहले हो चुकी है. उनकी पोती गुओ ने बताया कि ये कोई हमारे दादाजी की बरसी नहीं थी बल्कि दादी 23 सालों से हर बार उनकी तस्वीर के साथ ही खाना खाती हैं. इस दिल पिघलाने वाले वीडियो को लोग डोइंग पर 20 लाख से ज्यादा बार देख चुके हैं. वहीं टिकटॉक पर लोग इसे मोहब्बत की मिसाल बताकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

'वो जरूर उनसे पहले की तरह बात करती होगी'

इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- 'महिला जरूर इस तस्वीर से पहले की तरह दिल का बातें कहती होगी कि देखो आज तुम्हारे पसंद का खाना बनाया है.' एक अन्य ने लिखा- जब मैं छोटा था तो अपनी दादी को अपने मर चुके दादाजी के लिए ऐसा करते देखता था तो सोचता था कि वो खाना बर्बाद कर रही हैं लेकिन अब मैं उनके प्यार और दर्द को समझ पा रहा हूं.

चीन में मोहब्बत के ऐसे कई किस्से वायरल होते हैं. हाल में के शख्स ने अपनी शादी की 14वीं सालगिराह पर दोबारा उसके साथ शादी कर तोहफा दिया था. इससे पहले पैसों की कमी के चलते कपल कभी एनिवर्सरी नहीं मना सका था. कपल की दोबारा शादी प्यारा वीडियो लोगों को खूब पसंद आया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement