Advertisement

मोहब्बत हो तो ऐसी! पत्नी की याद में सैकड़ों किलोमीटर ड्राइव कर स्कॉटलैंड पहुंचा बुजुर्ग

83 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाहत में जो किया वह बहुत हैरान करता है.दरअसल उसकी पत्नी की 4 साल पहले मौत हो चुकी थी. ऐसे में मृत पत्नी याद में वह 1600 किलोमीटर ड्राइव कर स्कॉटलैंड पहुंचा और हर उस जगह गया जहां वह 20 साल पहले अपने पत्नि के साथ गया था.

पत्नी की याद में बुजर्ग ने की लंबी यात्रा पत्नी की याद में बुजर्ग ने की लंबी यात्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

जब कोई किसी से बहुत अधिक मोहब्बत करता है तो लोग कहते हैं, ये तो बिल्कुल किताबों जैसा इश्क है. लेकिन कभी-कभी कुछ लोग मोहब्बत में सचमुच कुछ ऐसा कर जाते हैं कि यकीन नहीं होता. 83 साल के एक जर्मन शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया. अपने हनीमून के लिए स्कॉटलैंड आए जोल एस्टन ने इस शख्स के बारे में ट्वीट कर बताया तो लोग हैरान रह गए. दरअसल जोल अपनी शादी की शुरुआत में ही कुछ खास यादें लेकर लौटे.

Advertisement

20 साल पुरानी यादों को ताजा कर रहे 

जोल ने बुजुर्ग के साथ अपनी फोटो शेयर करके लिखा- “कल मेरी मुलाकात जर्मनी के एक व्यक्ति से हुई. वह 83 वर्ष के हैं और 4 साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी को खो दिया. उन्होंने पिछले दो सप्ताह जर्मनी से ड्राइव करते हुए स्कॉटलैंड (1600 किलोमीटर) की उन सभी जगहों पर गाड़ी चलाकर बिताए हैं, जहां वे और उनकी पत्नी 20 साल पहले आखिरी बार गए थे. वह इस तस्वीर में हमारे पीछे बने उसी घर में ठहरे थे, जहां हम इस समय हनीमून पर रह रहे हैं.'

बताया कि पत्नी से कितना प्यार करते थे

उन्होंने आगे लिखा-'' हमने कुछ देर स्कॉटलैंड, उनके जीवन और वह अपनी पत्नी से कितना प्यार करते थे, के बारे में बात की, लेकिन मैं उनसे और घंटों तक बात कर सकता था. मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें दोबारा कभी देख पाऊंगा या नहीं, लेकिन हमने ईमेल एड्रेस ले लिया है और संपर्क में बने रहने की बात कही है . मैंने वादा किया है कि मैं उनसे मिलने के लिए एक दिन बोन (जर्मनी) पहुंचने की पूरी कोशिश करूंगा. ''

Advertisement

 

'किताबों वाला इश्क लगता है'

जोल के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा “एक जर्मन के रूप में इस शख्स ने मेरे दिल को छू लिया है, क्या खूबसूरत मुलाकात रही होगी और कितना प्यारा आदमी है. इन्हें अपना समय देने और उसकी बात सुनने के लिए धन्यवाद. वह भी किसी को अपनी पत्नी के बारे में ये सब जरूर बताना चाहते होंगे.  मुझे यकीन है कि यह उनके लिए बहुत मायने रखता है.'' किसी ने कमेंट किया- ये तो किताबों वाला इश्क लगता है. एक ने कहा- मोहब्बत हो तो ऐसी.

'समय होने तक इंतजार न करें'

एक अन्य ने कहा “ये जीवन के जादुई पल हैं. हालांकि आपके पास समय होने तक इंतजार न करें, मैं कहूंगा कि इस सप्ताह के अंत में बोन की यात्रा बुक कर लें और जब क्रिसमस मार्केट चल रहे हों तो उनसे मिलने जाएं. यह एक प्यारी यात्रा होगी और संभावना है कि अगर आपने इसे अभी बुक नहीं किया, तो बाद में वक्त नहीं मिलेगा. ” एक यूजर ने लिखा “एक दिन आप उनसे मिलने जरूर आएंगे. यह बहुत अच्छा लगता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अटैच हो जाते हैं और अप्रत्याशित रूप से मिलते हैं. आपको भी शादी की बहुत-बहुत बधाई.  ''  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement