Advertisement

महिला ने एक साथ दिया था 9 बच्चों को जन्म, 19 महीने बाद आई ये खबर!

Most babies born at one time: एक महिला ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया था. अब 19 महीने बाद खबर आई है कि वे अपने देश लौट गए हैं. मां ने 9 बच्‍चों को दूसरे देश में जन्‍म दिया था. स्थानीय लोग इन बच्‍चों को देखने के लिए काफी उत्‍सुक नजर आए.

9 बच्‍चे अपने माता-पिता के साथ (Credit: Facebook) 9 बच्‍चे अपने माता-पिता के साथ (Credit: Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

एक साथ पैदा हुए 9 बच्‍चे (Nonuplets) 19 महीने बाद सुरक्षित अपने देश (माली) वापस आ गए हैं. इन बच्‍चों ने इसी साल मई में अपना पहला जन्‍मदिन भी मनाया था. मोरक्‍को में जन्‍मे इन बच्‍चों ने एक ही समय में पैदा और जिंदा रहने की वजह से गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था.

13 दिसंबर को सभी 9 बच्‍चे मां हलीमा किसे (Halima Cissé) और पिता अब्‍देलकादर अरबे (Abdelkader Arby) के साथ माली की राजधानी बमाको पहुंचे. इस अवसर पर बच्‍चों के पिता अरबे ने माली की सरकार को वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्‍यवाद कहा. वहीं, माली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री दिमेनताऊ सांगरा (Diéminatou Sangara) ने कहा कि सरकार लगातार परिवार को सपोर्ट करती रहेगी.

Advertisement
9 बच्‍चों को देखने के लिए माली में लोग काफी उत्‍सुक नजर आए (Credit: Facebook)

बच्‍चों की मां हलीमा किसे (Halima Cissé) डिलीवरी के लिए माली से मोरक्‍को गई थीं, बच्‍चों का जन्‍म मई 2021 में हुआ था. नौ बच्‍चों में 5 लड़कियां और 4 लड़के हैं. लड़कियों के नाम कदिदिया, फतौमा, हवा, एडमा, ओमू हैं, वहीं लड़कों के नाम मोहम्‍मद 6, ओमर, एल्‍हादजी और बाह है.

जब इन बच्‍चों का जन्‍म हुआ था तो इनका वजह 500 ग्राम से 1 किलोग्राम के बीच था. प्री-मैच्‍योर होने के कारण इन सभी बच्‍चों का पहला महीना अस्‍पताल में ही बीता था, इसके बाद सभी बच्‍चे मोरक्‍को में एक अपार्टमेंट में रहने के लिए शिफ्ट हो गए जहां एन बोर्जा क्‍लीनिक के डॉक्‍टर लगातार बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखते थे.

पिता अरबे ने बताया कि सभी नौ बच्‍चे माली में काफी पॉपुलर हैं और लोग उन्‍हें अपनी आंखों से देखना चाहते हैं. हलीमा सिसे ने नौ बच्‍चे पैदा कर आठ बच्‍चों की मां नादया सुलेमान (Nadya Suleman) का रिकॉर्ड तोड़ा था. नादया ने साल 2009 में आठ बच्‍चों को जन्‍म दिया था. 

Advertisement

पूर्व राष्‍ट्रपति के नाम पर रखा बच्‍चे का नाम
शुरुआती दो सप्‍ताह हलीमा को माली की राजधानी बमाको के प्‍वाइंट जी हॉस्पिटल में भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्‍हें मोरक्‍को भेजा गया. माली के पूर्व राष्‍ट्रपति Bah N’Daw ने इस परिवार की मदद की थी. यही कारण है कि हलीमा के एक बेटे का नाम Bah है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement