Advertisement

9 साल का है ये बच्चा, हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कर पहुंचा कॉलेज!

9 साल का बच्‍चा अपनी काबिलियत का लोहा दुनिया से मनवा रहा है. इस बच्‍चे ने इतनी कम उम्र में हाईस्‍कूल पास कर लिया है. अब वह कॉलेज में भी एडमिशन भी ले चुका है. यह बच्‍चा खाली समय में रोबोट बनाता है. एस्‍ट्रोनॉमी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में वह करिअर बनाना चाहता है.

डेविड बालोगन ने 9 साल की उम्र में पास किया हाईस्‍कूल (Credit: Balogun Family) डेविड बालोगन ने 9 साल की उम्र में पास किया हाईस्‍कूल (Credit: Balogun Family)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

एक 9 साल का बच्‍चा अपनी काबिलियत के कारण चर्चा में है. इस बच्‍चे ने हाल में हाईस्‍कूल की परीक्षा पास की है. वहीं उसने अब कॉलेज में भी एडमिशन लिया है. इस बच्‍चे ने काफी पहले ही तय कर लिया था कि उसे कम उम्र में हाईस्‍कूल की परीक्षा पास करनी है. 9 साल का डेविड बालोगन (David Balogun) सबसे कम उम्र में हाईस्‍कूल की परीक्षा पास करने वाला छात्र बन गया है. डेविड अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में स्थित साइबर चार्टर स्‍कूल में पढ़ाई कर रहा था. 

Advertisement

अमेरिका में हाईस्‍कूल ग्रेजुएट होने का आशय है जब कोई छात्र ग्रेड 9 से ग्रेड 12 का कोर्स कंपलीट कर लेता है. डेविड ने हाल में अपनी सफलता को लेकर बातचीत की. डेविड ने हाईस्‍कूल करने के बाद बक्‍स काउंटी कम्‍युनिटी कॉलेज में एडमिशन लिया है.

अपने परिवार के साथ डेविड (Credit: Balogun Family)

डेविड ने कहा- मैं बहुत जल्‍दी हाईस्‍कूल ग्रेजुएट होना चाहता था. जब मैं तीसरे ग्रेड में था तो टीचर ने मुझसे कहा कि मुझे चौथे ग्रेड में होना चाहिए. ठीक तभी मैंने यह फैसला कर लिया कि मैं 10 साल की उम्र में हाईस्‍कूल ग्रेजुएट हो जाऊंगा. 

जब डेविड की इस प्‍लानिंग के बारे में उनकी मां रोन्‍या बालोगम को जानकारी हुई तो उन्‍होंने भी सपोर्ट किया. मां ने डेविड से कहा अगर तुम ऐसा करना चाहते हो तो हम तुम्‍हारे साथ हैं. फिर डेविड ने तय किया कि वह 9 साल की उम्र तक हाईस्‍कूल ग्रेजुएट हो जाएंगे. डेविड ने कहा कि मेरी मां ने मदद की. मैं चाहता था कि नई चीजें सीखूं. चाहें वह आर्ट, मैथ, साइंस, इंग्लिश, सोशल स्‍टडी या कुछ भी हो. 

Advertisement

डेविड ने कहा मैथ, साइंस, न्‍यूक्लियर केमेस्‍ट्री उनके पसंदीदा विषय हैं. डेविड की चाहत है कि वह एक दिन एस्‍ट्रोनॉमी, इंजीनियरिंग या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अपना करियर बनाएं. डेविड ने कहा कि जब वह पढ़ाई नहीं कर रहे होते हैं तो वह ऑनलाइन वीडियो देखते हैं या रोबोट बनाते हैं. 

मां-बाप को है बेहद फक्र
डेविड की मां रोन्‍या ने कहा कि उन्‍हें अपने 9 साल के बेटे के अचीवमेंट पर गर्व है. वह चाहती हैं कि पैरेंट्स को अपने बच्‍चे का हर हाल में सपोर्ट करना चाहिए. वहीं, डेविड के पिता हेनरी ने कहा- आज जिस पोजीशन पर उनका बेटा है, उसे देखना बहुत सुखद है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement