Advertisement

क्या आपने देखा है 1000 KG का एक कद्दू, उठाने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन, बना रिकॉर्ड

दरअसल 57वां बार्न्सविले वार्षिक कद्दू महोत्सव की शुरुआत ओहियो में इस सबसे वजदान कद्दू के साथ हुई. डिलनवाले के रहने वाले जेफ थील ने राजा कद्दू के साथ 2,195 पाउंड के तराजू को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड (राज्य स्तरीय) बना दिया.

1000kg का एक कद्दू (वीडियो ग्रैब) 1000kg का एक कद्दू (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • 1000 किलो का एक कद्दू, बना रिकॉर्ड
  • कद्दू को उठाने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

क्या आपने 1000 किलो का एक कद्दू देखा है. आप सोच रहे होंगे कि भला 1000 किलो का एक कद्दू कैसे हो सकता है. लेकिन ये पूरी तरह सच है और इस कद्दू की वजन की वजह से इसे उठाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी.

दरअसल 57वां बार्न्सविले वार्षिक कद्दू महोत्सव की शुरुआत ओहियो में इस सबसे वजनदार कद्दू के साथ हुई. डिलनवाले के रहने वाले जेफ थील ने राजा कद्दू के साथ 2,195 पाउंड  के तराजू को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड (राज्य स्तरीय) बना दिया.

Advertisement

उन्होंने अपनी जीत का श्रेय एक दोस्त को दिया और कहा कि उनकी मदद की वजह से वो इस प्रतियोगिता को जीतने में कामयाब रहे हैं.

जेफ थील ने कहा, "मुझे एक ऐसे लड़के से बीज मिला जो कैंसर से मर गया, मैंने उनकी पत्नी को ईमेल किया जब (कद्दू) 50 दिन का था और मैंने उसे बताया कि चीजें कैसी चल रही हैं. मैंने उससे कहा कि मैं यह सोच कर परेशान हूं कि वहां (मृतक की पत्नी के घर) चीजें कैसे आगे बढ़ रही होगी.

उद्घाटन समारोह और रिबन काटने के साथ शाम 5 बजे त्योहार शुरू हुआ जो एक दिन बाद पूरी तरह शबाब पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement