Advertisement

अपनी एक 'गलती' से मालामाल हो गया शख्स! मिले करोड़ों रुपए

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाले स्कॉटी थॉमस ने गलती से एक ही लॉटरी के दो टिकट खरीद लिए थे. लेकिन उनकी किस्मत उस समय चमक उठी जब उनकी ये दोनों ही लॉटरी लग गईं और रातोंरात उन्होंने 5.5 करोड़ रुपये जीत लिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • शख्स ने गलती से एक ही लॉटरी के खरीदे दो टिकट
  • लेकिन दोनों ही टिकट शख्स के लिए निकले लकी
  • दोनों लकी टिकटों से उसे मिले 5.5 करोड़ रुपये

अमेरिका (America) के एक शख्स को एक साथ खरीदे गए दो लॉटरी (Lottery) के टिकटों ने रातोंरात करोड़पति बना दिया. दरअसल, इस शख्स ने गलती के एक ही लॉटरी से दो टिकट खरीद लिए थे. लेकिन वह इतना खुशनसीब निकला कि उसकी दोनों ही लॉटरी की टिकट निकल गईं.

सीएनन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना राज्य में रहने वाले स्कॉटी थॉमस ने दोनों लॉटरी को मिलाकर करीब 5.5 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. थॉमस ने बताया कि एक दिन वो घर पर थे, तो उन्होंने टाइम पास के लिए ‘लॉटरी फॉर लाइफ' का एक टिकट खरीदने का प्लान बनाया. फिर उन्होंने लॉटरी के टिकट के लिए ऑनलाइन डिटेल्स भरनी शुरू की. 

Advertisement

थॉमस ने बताया, ''असल में मुझे पता ही नहीं चला कि कब मैंने दो बार डिटेल्स भरकर एक की जगह दो टिकट खरीद लिए. मुझे लगा कि मैंने एक ही लॉटरी टिकट  खरीदा है. लेकिन अगले दिन मुझे मेरे बेटे ने बताया कि एक ही लॉटरी के 2 अलग-अलग अमाउंट क्यों लिस्टेड हैं. फिर मुझे पता चला कि गलती से मैंने एक ही लॉटरी के 2 टिकट खरीद लिए हैं.'' उन्होंने कहा, ''मुझे उस समय थोड़ी निराशा भी हुई कि मैंने दो टिकट क्यों खरीद लिए.''

'खबर सुनते ही फर्श पर लेट गया'

लेकिन थॉमस को जब कुछ दिन बाद पता चला कि उनकी दोनों ही लॉटरी लग गई हैं. उस समय उन्हें बिल्कुल भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा. थॉमस ने कहा, ''जैसे ही मुझे ये खबर मिली मैं थोड़ी देर के लिए फर्श पर लेट गया. क्योंकि मुझे ये एक चमत्कार से कम नहीं लग रहा था. अब मैं काफी खुश हूं कि मुझे इस गलती के कारण नुकसान नहीं, बल्कि कुछ ज्यादा ही फायदा हो गया.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement