
दिल्ली मेट्रो वैसे तो दिल्लीवासियों की लाइफलाइन है, लेकिन कई बार यहां के वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा देते हैं. कभी लोग मेट्रो में डांस रील्स बनाते नजर आते हैं, तो कभी गाना गाते या झगड़ते हुए. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की और लड़का सीट के लिए भिड़ते दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का मेट्रो की सीट पर बैठा है और एक लड़की उस पर चिल्ला रही है. सीट को लेकर शुरू हुआ ये विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ जाता है कि आसपास के लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं. बात हाथापाई तक पहुंच जाती है, और अचानक लड़की लड़के को थप्पड़ जड़ देती है. लड़का भी जवाब में कोहनी मारने की कोशिश करता है. आखिरकार, मेट्रो में मौजूद यात्री किसी तरह झगड़े को शांत कराते हैं.
ये वीडियो @gharkekalesh पेज पर X प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान रह जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
देखिए वीडियो और जानिए क्या है पूरा मामला.
एक यूजर ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा - "अगर लड़के ने लड़की को मारा होता तो अब तक बवाल मच गया होता, और लड़के की गिरफ्तारी भी हो जाती. लेकिन क्योंकि ये लड़की है, इसके लिए सब माफ है.
एक यूजर ने लिखा-देखो भाई हम मर्द हैं, हमारे साथ ऐसा ही होता है. एक यूजर ने कहा- दिल्ली मेट्रो में ये रोज की बात है.
बहरहाल, दिल्ली मेट्रो में ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जो सोशल मीडिया पर जगह बना लेते हैं. हाल ही में, सीट के लिए झगड़ा करने वाली दो लड़कियों का एक वीडियो काफी चर्चा में था. इस वीडियो में, दो लड़कियां आपस में लड़ाई करती नजर आ रही हैं और एक लड़की कहती है, "मेट्रो तेरे बाप की है."
देखिए वीडियो
ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, और लोगों ने इसे खूब शेयर किया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं, जहां कुछ लोग इस पर मजे ले रहे हैं, वहीं कुछ इसे अनुशासनहीनता की मिसाल मान रहे हैं.