Advertisement

रामभद्राचार्य की फटकार पर बोले अभिनव अरोड़ा -'ऐसी छोटी बातों को देश का मुद्दा न बनाएं'

कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. इस वीडियो में उन्हें मंच पर स्वामी रामभद्राचार्य से डांट पड़ते देखा गया. इस वीडियो में स्वामी जी अभिनव को मंच से उतरने का निर्देश देते हुए कहते हैं-आप पहले नीचे जाओ. अब इस वायरल वीडियो पर अभिनव अरोड़ा का रिएक्शन आया है.

 रामभद्राचार्य की फटकार पर क्या बोले अभिनव अरोड़ा रामभद्राचार्य की फटकार पर क्या बोले अभिनव अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

10 साल के कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. इस वीडियो में उन्हें मंच पर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य से डांट पड़ते देखा गया. इस वीडियो में स्वामी जी अभिनव को मंच से उतरने का निर्देश देते हुए कहते हैं-आप पहले नीचे जाओ. इनको कहो नीचे जाने के लिए. अभिनव के न उतरने पर ये बात दो बार दोहराई गई.

Advertisement

स्वामी रामभद्राचार्य ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-इतना मूर्ख लड़का है वो. वो कहता है कि कृष्णा उसके साथ पढ़ते हैं... भगवान क्या उसके साथ पढ़ेंगे? मैंने तो वृंदावन में भी उसको डांटा था.

देखें स्वामी रामभद्राचार्य ने क्या प्रतिक्रिया दी

अभिनव अरोड़ा का बयान, बोले- 'ये पुराना वीडियो है'

इस पूरे विवाद पर अभिनव अरोड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये वीडियो पुराना है. उन्होंने बताया कि ये वीडियो हाल का नहीं है बल्कि करीब एक साल या डेढ़ साल पुराना है और वृंदावन का है, न कि प्रतापगंज का जैसा दिखाया जा रहा है

देखें वीडियो

'क्या आपको कभी आपके माता-पिता ने डांटा नहीं?'


अभिनव ने अपने फॉलोअर्स से सवाल करते हुए कहा-क्या आपको कभी आपके माता-पिता ने डांटा नहीं? क्या आपको आपके गुरु ने डांटा नहीं? जब इतने बड़े गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने मुझे डांटा, तो इसे देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि किसी ने ये क्यों नहीं बताया कि इसके बाद जगदगुरु रामानंदाचार्य ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर आशीर्वाद भी दिया.

Advertisement

'मैं स्कूल जाता हूं लेकिन ट्रोलिंग की वजह से नहीं जा पा रहा'
अपनी शिक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर अभिनव ने कहा कि वह स्कूल जाते हैं, लेकिन लगातार ट्रोलिंग के कारण अब स्कूल नहीं जा पा रहे. उन्होंने बताया-ट्रोलिंग इतनी बढ़ गई है कि मैं स्कूल नहीं जा पा रहा. मेरी बहन भी मेरी वजह से स्कूल नहीं जा पा रही है.

'बाल संत' पर हो रहा है सवाल, लोग कह रहे 'बच्चे का हो रहा शोषण'
हाल के दिनों में अभिनव अरोड़ा के बाल संत होने के दावों पर सवाल उठने लगे हैं. कई लोगों का कहना है कि एक बच्चे को धार्मिक सभाओं में शामिल कर उनका शोषण किया जा रहा है. बहुत सारे लोग अभिनव अरोड़ा को ये कह कर भी ट्रोल करते हैं, वो स्कूल क्यों नहीं जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement