Advertisement

अब हनुमान जी बन सीता-राम गाते अभिनव अरोड़ा का Video वायरल, लोगों ने कही ये बात...

अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें वह नए रूप में दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को भी लोग खूब देख रहे हैं और इसे शेयर किया जा रहा है.

अभिनव अरोड़ा का नया वीडियो वायरल (सोशल मीडिया ग्रैब) अभिनव अरोड़ा का नया वीडियो वायरल (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

सोशल मीडिया पर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से जुड़ी रील्स बनाकर सुर्खियां बटोरने वाला अभिनव अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में है. वैसे तो उसके माता-पिता को लोगों ने बच्चे से रील बनवाने को लेकर  काफी ट्रोल किया था. अभी भी इंटरनेट पर लोग चुटकी लेते रहते हैं. चाहे जो भी हो आज देश में अभिनव अरोड़ा वायरल होने की वजह से पहचान का मोहताज नहीं रहा है.  

Advertisement

अब तक अभिनव अरोड़ा कृष्ण भक्ति में लीन दिखाई देता था. भगवान श्रीकृष्ण को वह अपना छोटा भाई बताता था. अब वह नए रंग में दिखाई दे रहा है. दरअसल, अभिनव का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह भगवान श्री हनुमान की वेश-भूषा में नजर आ रहा है. 

भगवान श्री हनुमान के रूप में नजर आया अभिनव अरोड़ा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @iamnarendranath नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसका कैप्शन है - लोग भले इसपर हंसे लेकिन इस लड़के और इसके परिजनों ने इस 'व्यापार' को बहुत अच्छे से संवारा और लोगों की 'आस्था' को भुनाया.  वीडियो शेयर करने वाले  ने भी व्यंग्यात्मक अंदाज में ही कैप्शन लिखा है.

सीता-राम, सीता-राम गाता दिख रहा अभिनव
वीडियो में अभिनव हनुमान जी की तरह सज-धजकर डांस करता दिख रहा है. अभिनव डांस के साथ ही एक गाना भी गा रहा है - मस्ती में अब रहता हूं. सीता-राम, सीता-राम मैं कहता हूं... इस वीडियो को दूसरे यूजर्स ने भी शेयर किया है. साथ ही कमेंट सेक्शन में एक बार फिर से यूजर्स वीडियो को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

विवादों से भी बटोरीं सुर्खियां
बता दें कि अभिनव अरोड़ा को लोग बाल संत भी कहते हैं. कई बार अलग-अलग सत्संगों और धार्मिक आयोजनों में शामिल होते हुए इस बच्चे की रील वायरल हुई है. इस बच्चे के वीडियो को इतना लोगों ने काफी ट्रोल किया.  अपने इंटरव्यू और वीडियो की वजह से अभिनव सोशल मीडिया सनसनी बना हुआ है. 

हाल ही में रामभद्राचार्य के मंच पर अभिनव के मौजूद होने का एक वीडियो के वायरल होने के बाद काफी बवाल हुआ था. तब इनके माता-पिता ने कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ मामाला भी दर्ज कराया था. वहीं लॉरेंस बिश्नोई पर धमकी देने का आरोप लगाने के बाद भी अभिनव सुर्खियों छाया रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement