Advertisement

पत्नी का सच जान सदमे में आ गया पति! DNA रिपोर्ट ने उड़ाए कपल के होश

हसबैंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर की है. इसमें उसने बताया कि एक डीएनए टेस्ट ने किस तरह उसकी दुनिया बदलकर रख दी. इस टेस्ट ने ना सिर्फ उसकी पत्नी के बारे में हैरान कर देने वाली सच्चाई उजागर की बल्कि मां और सास के रिश्ते का भी सच सामने ला दिया.

शख्स ने सोशल मीडिया पर बयां की कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी) शख्स ने सोशल मीडिया पर बयां की कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी वाइफ को लेकर हैरान कर देने वाली कहानी शेयर की. उसने बताया कि कैसे मजाक-मजाक में डीएनए (DNA) टेस्ट करवाने पर उसे तगड़ा झटका लगा. उसे वाइफ के बारे में ऐसी सच्चाई पता चली कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. खुद शख्स की वाइफ भी हैरान रह गई. अब उन दोनों के पास इसका कोई जवाब नहीं है. आइए जानते हैं पूरा किस्सा... 
 
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना ब्रिटेन के एक कपल के साथ हुई. हसबैंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर की है. इसमें उसने बताया कि एक डीएनए टेस्ट ने किस तरह उसकी दुनिया बदलकर रख दी. इस टेस्ट ने ना सिर्फ उसकी पत्नी के बारे में हैरान कर देने वाली सच्चाई उजागर की बल्कि मां और सास के रिश्ते का भी सच सामने ला दिया.

Advertisement

शख्स ने बताया कि उसकी पहली शादी टूट गई थी. जिस दूसरी महिला से शादी रचाई वो भी तलाकशुदा है. दोनों के ही पहले रिश्ते से बच्चे हैं. हाल ही में शख्स ने वाइफ के लिए डीएनए टेस्ट किट खरीदी और फैमिली ट्री (वंशावली) जानने की कोशिश की. DNA टेस्ट रिजल्ट से पता चला कि शख्स की वाइफ उसकी मौसेरी बहन है. वाइफ की मां और उसकी मां दूर के रिश्ते में बहन निकलीं. 

सच्चाई जान कपल हैरान (सांकेतिक फोटो- गेटी)

कैसे हुई गड़बड़? 

रेडिट पोस्ट में शख्स ने बताया कि वाइफ की फैमिली और मेरी फैमिली एक ही इलाके से है. उनके बीच पहले से मेलजोल था. DNA टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद जब फैमिली ट्री बनानी शुरू की तो एक के बाद एक रिश्ते खुलते गए. दरअसल, DNA रिपोर्ट से पता चला कि शख्स की सास और मां का डीएनए काफी हद तक एक जैसा है. जब खोजबीन की गई तो पता चला कि उसकी मां और सास आपस में सौतेली बहनें हैं. ये तर्क इस आधार पर दिया गया क्योंकि शख्स के नाना दिलफेंक आदमी थे और उनके कई महिलाओं से संबंध थे.  

Advertisement

हालांकि, सच्चाई जानने के बाद बावजूद शख्स और उसकी वाइफ ने एक साथ रहने की कसम खाई है. शख्स ने पोस्ट में लिखा कि वो इस जानकारी को परिवार के बाहर अन्य लोगों के साथ साझा नहीं करेगा. यूजर्स ने भी उससे यही करने की सलाह दी. साथ ही कहा कि उनके रिश्ते में कुछ भी गलत नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement