Advertisement

'मुझसे लड़कियां ही पूछने आईं कि किसके साथ सोने से मूवी मिलेगी', एक्ट्रेस का वीडियो वायरल

एक एक्ट्रेस ने मूवी में रोल के बदले सेक्स ऑफर करने पर कहा है कि वह इस मामले में लड़कियों को ही दोषी मानती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह वैसे प्रोड्यूसर्स को दोषी नहीं मानती जो मूवी में रोल देने के बदले किसी लड़की के साथ सोते हैं क्योंकि लड़कियां खुद ही अपने आप को उनके हवाले करती हैं.

एक्ट्रेस ने मूवी प्रोड्यूसर्स के समर्थन में दिया बयान (Credit- Kisa Gbekle/Instagram) एक्ट्रेस ने मूवी प्रोड्यूसर्स के समर्थन में दिया बयान (Credit- Kisa Gbekle/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • एक्ट्रेस ने सेक्रेटरी के तौर पर फिल्म कंपनी के साथ काम किया
  • एक्ट्रेस बोलीं- कई लड़कियां खुद मेरे पास प्रस्ताव लेकर आती थीं

एक अफ्रीकी एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के वर्क कल्चर को लेकर बातें की हैं. इस वीडियो में घाना की एक्ट्रेस किसा जिबेकल ने कास्टिंग काउच के लिए लड़कियों को जिम्मेदार ठहराया है. इसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस किसा जिबेकल की सख्त आलोचना कर रहे हैं. 

कास्टिंग काउच को लेकर एक्ट्रेस किसा ने कहा है कि लड़कियां खुद ही अपने आप को प्रोड्यूसर के हवाले करती हैं. UTV Ghana Online के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किसा जिबेकल ने कहा कि वह मूवी प्रोड्यूसर को इसके लिए दोषी नहीं मानती हैं. लड़कियां खुद पुरुषों को सेक्स ऑफर करती हैं. उन्होंने एक फिल्म कंपनी के लिए काम करने के दौरान हुए वाकये के बारे में भी बताया.

Advertisement

जिबेकल ने कहा- मैंने PA और सेक्रेटरी के तौर पर एक फिल्म कंपनी के साथ काम किया है. उन दिनों लड़कियां मेरे पास आकर पूछा करती थीं कि किसके साथ सोने से उन्हें मूवी में काम करने का मौका मिल सकता है.

जिबेकल ने आगे कहा- तो मुझे जहां तक पता है, प्रोड्यूसर्स लड़कियों से सेक्स की डिमांड नहीं करते हैं. लड़कियां मेरे पास ये पूछते हुए आती थीं कि किसके साथ सेक्स करने से मुझे मूवी में कोई रोल मिल सकता है, तो मैं प्रोड्यूसर्स पर आरोप नहीं लगाऊंगी. लड़कियां खुद ही अपने आप को प्रोड्यूसर के हवाले करती हैं.

क्या उन्होंने खुद मूवी में रोल के लिए समझौता किया है? इस सवाल के जवाब में जिबेकल ने कहा कि उन्हें कभी वैसा एक्सपीरियंस नहीं हुआ और मूवी में रोल के लिए उन्हें खुद को भी कभी प्रोड्यूसर के हवाले नहीं करना पड़ा.

Advertisement

ghanaweb.com के मुताबिक, घाना में बीते समय में प्रोड्यूसर्स पर मूवी में रोल देने के बदले एक्ट्रेस के साथ सोने के कई आरोप सामने आए हैं. देखें पूरा इंटरव्यू:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement