
ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते और आदमी की सबसे अच्छी दोस्ती होती है. ये बात एक पालतू कुत्ते माउली ने सही साबित कर दिखाई. पिछले दिनों केरल के एरनाकुलम जिले के पेरुंबवुर में माउली कुत्ते ने अपने मालिक के घर में कोबरा सांप को घुसते हुए देखा. उसके बाद माउली ने सांप से लड़कर उसे घर में प्रवेश करने से रोका.
गंगाधरन और उनकी पत्नी विमला घर में अकेली ही रहती हैं. उन्होंने बताया कि माउली की उम्र अब तीन साल हो गई थी. जो अब तक उनके घर की रखवाली कर रहा था.
माउली को हमेशा की तरह भौंकते देख गंगाधरन और उनकी पत्नी घर के बाहर आए. तो माउली ने भौंकते हुए उनको वहीं रोक दिया और आगे नहीं जाने दिया. जहां पर माउली ने कोबरे को देखा था.
तकरीबन आधे घंटे से अधिक चली लड़ाई में माउली ने जहरीले कोबरे को मार गिराया. इस लड़ाई के दौरान जहरीले कोबरे ने भी माउली पर कई वार किए और दुर्भाग्यपूर्ण माउली ने लड़ाई के सिर्फ तीन मिनट बाद दम तोड़ दिया.
घर>