Advertisement

'पता लगाओ, मेरे बॉयफ्रेंड ने...' पुलिस को कॉल कर बोली लड़की, हुआ वायरल

ब्रेकअप होते ही लड़की परेशान हो गई और उसने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस से उसने गुहार लगाते हुए कहा- मेरे बॉयफ्रेंड को ढूंढें और उससे पूछें कि ब्रेकअप क्‍यों किया? दरसअल, लड़की का अपने बॉयफ्रेंड से 6 साल की रिलेशनशिप के बाद अलगाव हो गया था.

ब्रेकअप के बाद लड़की ने किया पुलिस को फोन (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी ) ब्रेकअप के बाद लड़की ने किया पुलिस को फोन (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच ब्रेकअप की एक अनोखी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दरअसल, लड़की ने ब्रेकअप होते ही पुलिस को कॉल कर दी. गर्लफ्रेंड ने पुलिस से कहा कि उसके बॉयफ्रेंड को ढूंढा जाए, उससे जानने की कोशिश करे आखिर ब्रेकअप क्‍यों किया?  खास बात यह रही कि ब्रेकअप के बाद बुरी तरह टूट चुकी इस लड़की को पुलिस ने जिस अंदाज में समझाने की कोशिश की, उसकी कई लोग तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

चीन में सामने आया यह मामला वहां की सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. पुलिस ने लड़की को फोन पर शांतिपूर्वक समझाने की कोशिश की. हालांकि, इस महिला की पहचान रिपोर्ट में जाहिर नहीं की गई है.  साउथ चाइना मॉर्निंग रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला चीन के झेजियांग प्रोविंस में पिछले महीने का है. लड़की का अपने बॉयफ्रेंड से 6 साल के रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप हो गया था. 

कुछ इस अंदाज में हुई पुलिस और लड़की की बात
पुलिस ने इस दौरान पूछा- क्‍या आपके बॉयफ्रेंड को ढूंढना जरूरी है? इस पर लड़की ने रोते हुए कहा- मैं यह जानना चाहती हूं कि आखिर उसने ब्रेकअप क्‍यों किया? फिर पुलिस ने लड़की ने को समझाते हुए कहा- अगर वह आपके पास आ भी जाता है कि आपकी कद्र नहीं करेगा.

अब आपको इस बात का अंदाजा तो ही हो गया है कि वह किस तरह का व्‍यक्ति है. ऐसे में अपने आपको अनलकी महसूस ना करें, शादी करने के बाद शख्‍स की कमी आपके सामने आती तो क्‍या करतीं? अच्‍छा हुआ कि उसका असली रूप आपके सामने आ गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने इस लड़की से कहा- उसका फोन नंबर और दूसरी चीजें ब्‍लॉक कर दें. उसके साथ ब्रेकअप कर लें. कोशिश करें कि दूसरे लोगों से मिलें, अकेले में बिल्‍कुल भी ना रहें. 

सबसे ज्‍यादा चर्चित खबर बन गई
ब्रेकअप की यह कहानी चीन में ट्रेंड कर रही है. चीन के टॉप सर्च इंजन Baidu.com पर लाखों लोगों ने इसके बारे में सर्च किया है. वहीं Douyin पर इस खबर को 1 करोड़ से ज्‍यादा व्‍यूज मिले. 

पुलिस अधिकारी की लोगों ने की तारीफ 
वहीं, चीनी सोशल मीडिया पर लोग पुलिस अधिकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने इस मामले को डील किया वह काबिले तारीफ है. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्‍होंने लड़की द्वारा पुलिस को फोन करने के तरीके की आलोचना की. एक शख्‍स ने लिखा- लड़की ने इस मामले के लिए पुलिस को फोन किया, अब समझ आया कि लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने क्‍यों छोड़ दिया? 

 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement