Advertisement

अनोखे एक्सीडेंट के Viral Video से चकराया सिर, लोग बोले- भाई ये हो कैसे सकता है?

एक कार एक्सिडेंट के बाद का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कुछ समझ नहीं आ रहा कि ये हुआ कैसे होगा. इसमें कार पोल से टकराने की जगह ऐसी हालत है मानो उसे किसी ने उठाकर पोल में फंसा दिया हो. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार क्रैश का वीडियो वायरल कार क्रैश का वीडियो वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

सड़क दुर्घटनाओं के बाद अकसर जो नजारा देखने को मिलता है वह दर्दनाक होता है. कई मामलों में ये एक्सिडेंट इतने खतरनाक होते हैं कि अंदर बैठे व्यक्ति का क्या हाल हुआ होगा, ये सोचकर भी रूह कांप जाती है. लेकिन हाल में रोड एक्सिडेंट का ऐसा वीडियो सामने आया जो खतरनाक तो है लेकिन उससे कहीं ज्यादा कंफ्यूजिंग है. उसे देखकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा कि आखिर ये हुआ कैसे होगा? हालांकि ये वीडियो कहां का है ये मालूम नहीं हो सका है.

Advertisement

'भाई ये हो कैसे सकता है?'

दरअसल सामने आए वीडियो में कार का बोनट बुरी तरह है टूटा हुआ है. लेकिन कार एक पोल में इस तरह से फंसी हुई है जैसे किसी ने उसे उठाकर पोल में घुसाकर आर पार कर दिया हो. कमाल ये है कि ऐसी हालत में फंसी कार का वाइपर लगातार चल रहा है. ऐसी अजीब दुर्घटना कैसे हो सकती है ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. ये वीडियो ट्विटर हैंडल clown world पर शेयर किया गया है.  इसके कैप्शन में लिखा है- मेरे पास कई सवाल हैं. सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद से इस वीडियो पर 2.1 मिलीयन बार देखा जा चुका है.

'हो सकता है कार टॉप लेवल पार्किंग में हो'

वीडियो को देखकर कई लोग इसे फेक बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने कमेंट में दुर्घटना का मजाक तक उड़ा दिया. हालांकि इस कंफ्यूजन के बीच कई लोगों ने गुत्थी को सुलझाते हुए कहा- हो सकता है कि ये कार टॉप लेवल पार्किंग में हो और कंट्रोल खोकर नीचे गिरी और इस पोल के आर पार हो गई.

Advertisement

पहले भी आईं एक्सिडेंट की खौफनाक तस्वीरें

पहले भी कई बार एक्सिडेंट की खौफनाक तस्वीरें सामने आती रही हैं. पहले भी कई बार एक्सिडेंट की खौफनाक तस्वीरें सामने आती रही हैं. हाल ही में ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो में एक बाइक सवार सिर्फ इसलिए ट्रक के नीचे आ गया क्योंकि जहां से वह गुजर रहा था वहां खड़ी कार में बैठे व्यक्ति ने बिना आगे पीछे देखे कार का दरवाजा खोल दिया था.

एक अन्य वीडियो में तेजी से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार को ऐसा रौंदा कि उसके साथ- साथ उसके पीछे चल रही दूसरी कार के भी परखच्चे उड़ गए. वीडियो देखकर मालूम होता है कि शायद ही इस दु्र्घटना में जीवित बचा होगा.
 

वहीं एक और वीडियो में मार्केट में तेजी से दौड़ती कार सैकड़ों लोगों को रौंदती हुई निकल जाती है. वीडियों देखकर मालूम होता है कि कार के ब्रेक शायद फेल है और कार बेकाबू हो गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement