Advertisement

70 साल का पति और 28 की पत्नी, कपल ने बताई अपनी Love Story, मगर लोग कर रहे ट्रोल

Age Gap Couple: इस कपल की उम्र में 42 साल का फासला है. लड़की का कहना है कि उसके पति की अधिक उम्र होने का कारण लोग इन्हें काफी ट्रोल करते हैं.

डेव और जैकी की उम्र में 42 साल का अंतर है (तस्वीर- Tiktok/@dave_jackie2818) डेव और जैकी की उम्र में 42 साल का अंतर है (तस्वीर- Tiktok/@dave_jackie2818)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

किसी ने क्या खूब कहा है कि प्यार की कोई उम्र और सीमा नहीं होती. इसका उदाहरण कई कपल बने हैं. ऐसा ही एक कपल है, डेव और जैकी. इनकी उम्र में 42 साल का फासला है. जहां डेव 70 साल के हैं, तो वहीं जैकी की उम्र 28 साल है. हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर लोगों की ट्रोलिंग का काफी शिकार होते हैं. ये कपल अमेरिका में रहता है.

Advertisement

इनकी मुलाकात 7 साल पहले एक डेटिंग एप पर हुई थी. इसके बाद डेव जैकी से मिलने के लिए उनके देश फिलीपींस पहुंचे. दोनों ने इसके बाद एक दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, जैकी का कहना है कि उनके पति और उनके बीच उम्र का अधिक फासला होने के कारण लोग उन्हें गोल्ड डिगर बुलाते हैं. लोग उनके पति को उनका दादा बोलते हैं. लेकिन ये सच्चा प्यार है. लोग जैकी के लिए बोलते हैं कि वो डेव के साथ केवल उनके पैसों के लिए हैं. कपल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर काफी मशहूर है.

इनके अकाउंट का नाम @dave_jackie2818 है. इस पर कपल के करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं. यहां ये अकसर वीडियो पोस्ट करते हैं. जिसके जरिए ये दुनिया को अपना सच्चा प्यार दिखाने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

इनके एक हालिया वीडियो को 30 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इसमें कपल ने कहा है कि उनकी उम्र के बीच 42 साल का फासला है लेकिन इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

लोगों की ट्रोलिंग से परेशान है कपल (तस्वीर- Tiktok/@dave_jackie2818)

एक अन्य वीडियो में जैकी अपने पति डेव की गोद में बैठी दिखीं. उन्होंने डेव को किस भी किया. पोस्ट के कैप्शन में जैकी ने खुद को खुशनसीब बताया. इनके पोस्ट पर लोग काफी निगेटिव कमेंट्स करते हैं. कोई जैकी को गोल्ड डिगर बुलाता है, तो कोई डेव को दादाजी बोलता है. जैकी का कहना है, 'हमारे बीच उम्र में 42 साल का फासला है, लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. आप जानते हैं, हम एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं. यही सबसे ज्यादा जरूरी है.' 

जैकी डेव को लेकर कहती हैं, 'वो दादाजी नहीं हैं. उनके तो बच्चे भी नहीं हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपको मेरे लिए शब्दों का चयन करते वक्त सावधान रहना चाहिए, क्योंकि हम सभी को बूढ़ा होना है. अगर आपके पास दूसरों के लिए कुछ अच्छा कहने को नहीं है तो अपने काम से काम रखें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement