Advertisement

Age Gap Couple: 26 साल बड़े पति संग शेयर की फोटोज, पत्नी ने बताया कैसी चल रही लव लाइफ?

Couple Love Story: महिला ने बताया कि 26 साल बड़े शख्स संग शादी करने के कारण उसे ट्रोल किया गया. लेकिन उसने पति का साथ नहीं छोड़ा. ट्रोल को जवाब देते हुए उसने कहा कि हमारे बीच बहुत प्यार है. लोगों को जो कहना है कहें, हम अपनी जिंदगी में खुश हैं.

महिला ने शेयर की अपनी लव स्टोरी (फोटो- Ben & Allison/Insta) महिला ने शेयर की अपनी लव स्टोरी (फोटो- Ben & Allison/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपनी लव स्टोरी बयां की है. उसने बताया कि कैसे 26 साल बड़े शख्स संग शादी करने के कारण उसे ट्रोल किया गया. लेकिन उसने पति का साथ नहीं छोड़ा. ट्रोल को जवाब देते हुए इस महिला ने कहा कि हमारे बीच बहुत प्यार है. लोगों को जो कहना है कहें, हम अपनी जिंदगी में खुश हैं. इंस्टाग्राम पर ये कपल अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता है. 

Advertisement

मेट्रो यूके के मुताबिक, मामला अमेरिका है. यहां रहने वाली 45 साल की एलिसन हॉर्न्स्बी (Allison Hornsby) ने अपने 71 वर्षीय पति बेन से रिश्ते को लेकर तमाम बातें बताई हैं. उन्होंने बताया कि साल 1998 में उनकी बेन मुलाकात हुई थी. उस वक्त बेन 46 साल के थे, जबकि एलिसन महज 20 साल की थीं. 

तब एलिसन एक शॉप में काम किया करती थीं. वहीं, बेन एक पोस्टल वर्कर (USPS Worker) थे. पहली ही मुलाकात में बेन एलिसन को दिल बैठे. फिर उनके बीच बातें होने लगीं और धीरे-धीरे वे एक दूसरे के करीब आ गए. बाद में उन्होंने शादी भी कर ली. हालांकि, ऐज गैप (Couple Age Gap) के कारण उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़े, जो आज भी जारी है. 

एलिसन और बेन

 
एलिसन और बेन के 5 बच्चे हो चुके हैं. एलिसन द्वारा इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2003 में उन्होंने ट्रिपलेट्स को जन्म दिया था. इसके बाद 2005 में जुड़वा बच्चे पैदा हुए. साल 2010 में बेन नौकरी से रिटायर हो गए थे. अब वो फैमिली संग फ्लोरिडा में रहते हैं. 

Advertisement
सोशल मीडिया पर एक्टिव है कपल

ट्रोल को दिया ये जवाब 

कपल ने बताया कि शुरू में दोनों की फैमिलीज असहज थी. लेकिन वक्त के साथ उन्होंने हमें एक्सेप्ट कर लिया है. एलिसन ने कहा- लोग क्या कहते हैं इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता. हमारे बीच नेचुरल बॉन्ड है और हम कभी अलग नहीं होना चाहते. हमारा प्यार सच्चा है. यदि आप वास्तव में एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो बाहरी लोगों के कहने पर अपने रिश्ते को कभी खत्म न करें. 

लोग करते हैं भद्दे कमेंट्स 

एलिसन कहती हैं कि ऐज गैप के कारण लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं. कुछ लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि हम दोनों पति-पत्नी हैं या बाप-बेटी. इतना ही नहीं बेन जब बच्चों के स्कूल जाते हैं, तो कई बार टीचर्स उन्हें बच्चों का दादा समझ लेते हैं. और जब सच्चाई पता चलती है तो पीठ पीछे तरह-तरह की बातें करते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement