Advertisement

जिस लड़की की खूबसूरती पर मर रहे लोग, वो असल में है ही नहीं, हर महीने 16 लाख की हो रही कमाई

ये लड़की दिखने में एकदम असल इंसान जैसी लगती है. लोग इसकी खूबसूरती पर कायल हैं. इसकी सोशल मीडिया तस्वीरों से ही हर महीने 16 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो जाती है.

एआई मॉडल है ये लड़की (तस्वीर- Lily Rain/Fanvue) एआई मॉडल है ये लड़की (तस्वीर- Lily Rain/Fanvue)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की की खूबसूरती के दीवाने हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैवल की तस्वीरें शेयर करती है. जिससे हर महीने 15 हजार पाउंड (करीब 16 लाख रुपये) की कमाई होती है. लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि ये लड़की असल में है ही नहीं. ये कोई इंसाम नहीं है. बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से क्रिएट की गई मॉडल है. मगर लोग उसे असली इंसान समझ बैठते हैं. मॉडलिंग की दुनिया में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस मॉडल का नाम लिली रेन रखा गया है. इसकी उम्र 19 साल बताई गई है.   

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इसके जरिए क्रिएटर प्लेटफॉर्म Fanvue पर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है. ये कमाई आए दिन बढ़ भी रही है. असली मॉडल्स के लिए शेड्यूल प्लान करना होता है, ट्रैवल प्लान होता है, हेयर और मेकअप से लेकर कपड़ों तक की योजना पहले से बनानी होती है. लेकिन एआई मॉडल के साथ ऐसा नहीं है. इसके क्रिएटर बढ़िया लोकेशंस के साथ इसकी तस्वीर पोस्ट करते हैं.

Fanvue के सीईओ और संस्थापक विल मोनांज का कहना है, 'Fanvue ने पिछले साल एआई क्रिएटर्स में तेजी से वृद्धि देखी है, कई लोगों ने इनोवेशन कंटेट बनाने के नए तरीके ढूंढ निकाले हैं.'  

उन्होंने आगे कहा, 'नवंबर में, AI क्रिएटर्स ने फैनव्यू के राजस्व में 15 फीसदी का योगदान दिया है. पिछले महीने से 100 फीसदी ज्यादा. और ये धीमा होने के संकेत नहीं दिखा रहा है.' आपको बता दें, इससे पहले भी एआई को लेकर कई हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं. कोई एआई बॉयफ्रेंड बना रहा है, तो कोई एआई कैरेक्टर से शादी कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement