Advertisement

फ्लाइट में यात्री के बैग से एयर होस्टेस ने चुरा लिए 7 लाख रुपये!

Air Hostess Stole Money: जांच में पता चला कि गुमशुदा बैग को एयरपोर्ट पर जमा करने से पहले एयर होस्टेस उसे अपने साथ विमान के बाथरूम में ले गई थी. यहां उसने बैग से कैश निकाल लिया और बाकी के कागज उसी में रख दिए. फिलहाल, एयर होस्टेस के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

एयर होस्टेस Karina Parygina के खिलाफ जांच शुरू एयर होस्टेस Karina Parygina के खिलाफ जांच शुरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • विमान में अपना बैग भूल गया था पैसेंजर
  • पैसेंजर बिजनेस क्लास से सफर कर रहा था

एक एयर होस्टेस पर विमान में सवार पैसेंजर के बैग से सात लाख रुपये कैश चुराने का आरोप लगा है. पैसेंजर बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था. उतरने से पहले वो अपना रुपयों से भरा बैग विमान में भूल गया था. लेकिन जब बैग उसे वापस मिला तो उसमें से कैश गायब था. 

फिलहाल, 35 साल की एयर होस्टेस करीना पारयगिना (Karina Parygina) के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना पारयगिना पर एक पैसेंजर से कथित तौर पर 7 लाख 20 हजार रुपये से अधिक नकद चुराने के बाद एक्शन लिया गया. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर उतरते वक्त बैग को विमान में भूल गए

बताया गया कि बिजनेसमैन ओलेग अबारा Aeroflot Flight से तुर्की से मॉस्को पहुंचे थे. ओलेग के पास एक छोटा बैग था, जिसमें 9000 डॉलर कैश थे. लेकिन मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरते वक्त वो इस बैग को विमान के अंदर ही भूल गए. कुछ समय बाद जब उन्हें याद आया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

सीसीटीवी के जरिए ओलेग के बैग की तलाश शुरू हुई. पता चला कि गुमशुदा बैग को एयरपोर्ट पर जमा करने से पहले एयर होस्टेस करीना पारयगिना उसे अपने साथ विमान के बाथरूम में ले गई थीं. यहां उन्होंने बैग से कैश निकाल लिया और फिर उसे अधिकारियों को सौंप दिया. 

मामले में पुलिस ने एयर होस्टेस के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पैसे पैसेंजर को वापस करवा दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अगर एयर होस्टेस इस केस में दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. साथ ही सजा भी हो सकती है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement