
फ्लाइट में एयर होस्टेस या क्रू मेंबर पर कई सारी जिम्मेदारियां होती हैं. ऐसे में ये प्लेन के अंदर शायद ही कभी शराब पीती हैं, चाहे फ्लाइट कितनी भी लंबी क्यों न हो. लेकिन, कुछ ऐसे भी एयरलाइंस हैं जो अपनी एयर होस्टेस को ड्यूटी के दौरान शराब पीने की छूट देते हैं.
ऐसी छूट देने वाले एयरलाइंस के भी कुछ नियम कायदे हैं, जिसके तहत ही क्रूं मेंबर्स और फ्लाइट अटेंडेंट्स को शराब पीने मिल पाते हैं. चलिए जानते हैं किस देश की कौन सी ऐसी एयरलाइन है और किन परिस्थितियों में ये अपने कर्मियों को ऑन ड्यूटी शराब पीने की अनुमति देती है.
ये एयरलाइन देती है शराब पीने की छूट
एक प्रमुख अमेरिकी एयरलाइन के फ्लाइट अटेंडेंट को फ्लाइ हाई का अवसर मिलता है. ये है यूनाइटेड एयरलाइंस, इसके अलावा एयर कनाडा में भी कभी-कभी काम के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट्स को शराब पीने की अनुमति दे दी जाती है.
शिकागो स्थित यूनाइटेड एयरलाइन देश की एकमात्र प्रमुख एयरलाइन है जो ऐसा करने की अनुमति देती है, लेकिन इसमें एक समस्या है. वैसे इनके यात्रियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यूनाइटेड एयरलाइन फ्लाइट अटेंडेंट को उड़ान के दौरान या वर्दी में शराब पीने की अनुमति नहीं है, लेकिन ऐसे कुछ उदाहरण हैं जहां चालक दल के सदस्य तकनीकी रूप से ड्यूटी पर होने के बावजूद शराब का सेवन कर सकते हैं.
डेडहेडिंग के दौरान मिलता है मौका
एयरलाइन इंडस्ट्री में 'डेडहेडिंग' नामक एक चीज होती है, जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट या पायलट किसी न किसी कारण से कंपनी के खर्च पर काम के समय यात्री के रूप में यात्रा करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एयरलाइंस को अपने चालक दल के सदस्यों को उनके बेस से दूसरे गंतव्य तक जाने में या वहां से जब लौटना होता है, तब इन अतिरिक्त कर्मियों की जरूरत पड़ती है. इसलिए अतिरिक्त क्रू मेंबर या एयर होस्टेस किसी भी अन्य यात्री की तरह सामान्य सीटों पर बैठे रहते हैं.
पैसेंजर के रूप में मौजूद रहते हैं क्रू मेंबर
इसके अलावा किसी उड़ान के दौरान जब विमान बदले जाते हैं तो अधिक या कम क्रू मेंबर और फ्लाइट अटेंडेंट्स की आवश्यकता होती है, या फिर कोई क्रू मेंबर के बीमार पड़ जाने पर यात्रियों के तौर पर सफर कर रहे इन रिप्लेसमेंट कर्मियों की जरूरत पड़ती है.
किसी विशेष उड़ान के लिए भी ऐसे अतिरिक्त कर्मियों की जरूरत पड़ जाती है.
ऐसे में इन अतिरिक्त क्रू मेंबर और फ्लाइट अटेंडेंट्स को जब विशेष परिस्थिति में काम पर लगाया जाता है तो इसे ही "डेडहेडिंग" कहा जाता है. वैसे सामान्य तौर पर फ्लाइट के दौरान इनकी जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन उड़ान खत्म होने के बाद किसी दूसरी फ्लाइट के लिए इन्हें काम पर लगाया जा सकता है.
एक्सट्रा के तौर पर विमान में रहते हैं मौजूद
ऐसे में कभी-कभी फ्लाइट अटेंडेंट कुछ घंटों के लिए यात्री के रूप में उड़ान भरते हैं और फिर तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में दूसरी फ्लाइट में चढ़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में तो इनके पास शराब पीने का कोई बहाना नहीं बनता है, लेकिन वैसी परिस्थिति में जब कोई एयरहोस्टेस के डेडहेडिंग का काम भी अंतिम समय में होता है, तो वो आराम से शराब पी सकती हैं.
वहीं यूनाइटेड एयरलाइन एकमात्र ऐसी एयरलाइन है जो अपनी एयर होस्टेस को उस समय शराब पीने की अनुमति देती है, जब वे हेडहेडिंग पर होने के बावजूद काम पर जाने की अपेक्षा नहीं करती हैं. यानी वो एक नॉर्मल यात्री की तरह विमान में मौजूद रहती हैं और शराब पीने जैसे सुविधाओं का भी लुत्फ उठाती हैं, ये जानते हुए कि वो एक्सट्रा क्रू मेंबर के
रूप में डेडहेडिंग पर हैं.
यूनाइटेड एयरलाइन के फ्लाइट अटेंडेंट को मिलती है ये सुविधा
यूनाइटेड एयरलाइन की ओर से बताया गया कि उनके यहां फ्लाइट अटेंडेंट के लिए आकर्षक भत्ते के नियम हैं. डेडहेडिंग के दौरान वे वर्दी में नहीं भी रह सकते हैं और उड़ान भरने से पहले विमान का दरवाजा बंद होने तकसब कुछ तैयार होना चाहिए. ताकि, इससे पहले कि वे शराब का अपना पहला घूंट लें, वे यह सोच कर तैयार रहते हैं कि कहीं कुछ ऐसा न हो जाए कि उन्हें उस उड़ान में अप्रत्याशित रूप से काम करना पड़े.
दुनिया भर में फ्लाइट अटेंडेंट को यूनाइटेड एयरलाइंस के समान ही नियमों के तहत डेडहेडिंग के दौरान शराब पीने की अनुमति है - लेकिन अन्य एयरलाइंस यह सुविधा नहीं के बराबर देते हैं. क्योंकि लाइट अटेंडेंट को अक्सर अंतिम समय में पुनः दूसरी फ्लाइट पर नियुक्त किया जाता है. ऐसे में अगर फ्लाइट अटेंडेंट विमान से उतरते समय शराब के नशे में रहें तो एयरलाइन्स उन्हें तत्काल किसी अन्य फ्लाइट में नहीं भेज सकते हैं.