Advertisement

अजमेर शरीफ दरगाह में थिरकती दिखी महिला, डांस VIDEO देख भड़के खादिम

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो को लेकर विवाद बढ़ गया है. उसमें एक महिला को अजमेर शरीफ दरगाह में डांस करते हुए देखा जा सकता है. उसने ईयरफोन लगाए हुए हैं.

अजमेर शरीफ में महिला ने किया डांस (तस्वीर- सोशल मीडिया) अजमेर शरीफ में महिला ने किया डांस (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

सोशल मीडिया पर राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह का एक वीडियो देख लोग भड़क रहे हैं. इसमें एक महिला अपने कानों में ईयरफोन लगाकर डांस करती दिख रही है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, इसे किसी शख्स ने उस वक्त रिकॉर्ड किया, जब वो सूफी दरगाह के अंदर एक प्रांगण से गुजर रहा था. ये देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्थानों में से एक है. महिला के डांस को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है.

Advertisement

उसकी इस हरकत पर खादिमों ने नाराजगी जताई है. महिला कौन है, अभी ये पता नहीं चल पाया है. वो दरगाह के झालरा दालान (यानी अंगर के हिस्से) में डांस करते हुए दिख रही है. अजमेर शरीफ 13वीं शताब्दी के मुस्लिम समुदाय के बेहद सम्मानित सूफी संत और दार्शनिक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सूफी दरगाह है. वो अपने धर्मनिरपेक्ष उपदेश के लिए जाने जाते थे. ये दरगाह तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में स्थित है. 

पहले भी सामने आया था वीडियो

महिला के डांस को लेकर नाराजगी जताई जा रही है क्योंकि ये स्थान हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के लोगों के लिए पवित्र माना जाता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था. बीते साल सामने आए वीडियो में भी एक महिला दरगाह में डांस करती दिखी थी.

Advertisement

उसका वीडियो भी वायरल हो गया था. 15 सेकंड के वीडियो में महिला का चेहरा ढंका हुआ था और वो स्टंट कर रही थी. बाद में उसने इसके लिए माफी मांगी और कहा था कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था.

इसी साल जनवरी में भी अजमेर शरीफ दरगाह में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. कथित तौर पर झड़प तब हुई जब बरेलवी संप्रदाय से संबंधित एक समूह, जो सूफी संत की दरगाह पर उर्स (पुण्यतिथि) में शामिल होने के लिए आया था, ने संप्रदाय के पक्ष में नारे लगाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement