Advertisement

Google Map पर दिखा Alien यान? अंटार्कटिका में विशाल UFO होने का दावा

सामने आई गूगल मैप की तस्वीर के अनुसार अंटार्कटिका के एक सुदूर द्वीप के किनारे पर कुछ रहस्यमयी दिखा है जो दुर्घटनाग्रस्त एलियन अंतरिक्ष यान जैसा दिखता है. अनुमान लगाया गया है कि ये लगभग 12 मीटर डायमीटर का कुछ गोलाकार सा है. 

फोटो- shutterstock/Google Map फोटो- shutterstock/Google Map
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

दूसरे ग्रह के जीव, एलियन के विमान और उनके दिखने के दावे जब - जब सामने आते हैं तो खबर आग की तरह फैलती है. पहले कई बार की तरह एक बार फिर एक यूजर ने गूगल मैप पर एक एलियन यान देखे जाने का दावा किया है. शख्स ने गूगल मैप का इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

इसके अनुसार अंटार्कटिका के एक सुदूर द्वीप के किनारे पर कुछ रहस्यमयी दिखा है जो दुर्घटनाग्रस्त एलियन अंतरिक्ष यान जैसा दिखता है. गुंबददार सीलिंग, चौड़ी रिम और मैटेलिक सी दिख रही चीज को Google Map पर टू हम्मॉक द्वीप पर मोडेव पीक के पास देखा गया. ये दो चट्टानी पहाड़ों वाला छह मील लंबा द्वीप है.

Advertisement

इसकी तस्वीर को सबसे पहले वेब जासूसों ने रेडिट पर शेयर किया और दावा किया कि ये एक यूएफओ था जो द्वीप पर उतरा या दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने अनुमान लगाया कि ये लगभग 12 मीटर डायमीटर का कुछ गोलाकार सा है. 

अपने पोस्ट में उन्होंने इस संभावना को खारिज कर दिया कि यह बर्फ या चट्टान की कोई नेचुरल पहाड़ी है, क्योंकि वह कॉन्सटेंट है.

इस कथित यूएफओ की लोकेशन से दावे के सच होने के संभावना और बढ़ गई है क्योंकि यह उस स्थान के पास है जहां एक पूर्व अमेरिकी नौसेना अधिकारी, एरिक हेकर ने "शक्तिशाली मशीनें" देखने के दावा किया था.  हेकर ने यह दावा यूएस यूएफओ डिस्क्लोजर मीटिंग में किया था. उन्होंने कहा था कि ये मशीन गहरे अंतरिक्ष में एलियन क्राफ्ट से संपर्क कर सकती हैं.

Advertisement

पैरानॉर्मल रिसर्चर और यूएफओ पर विश्वास करने वाले बिली कार्सन के अनुसार, अंटार्कटिका की जमी हुई सतह के नीचे कोई भयावह रहस्य छिपा है. उनका कहना है कि नासा की एक तस्वीरEllsworth Mountain में एक 'पिरामिड' दिखाती है, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह एक 'एंशिएंट एविल' का संकेत है जिसे साइंटिफिक एक्सप्लोरेशन द्वारा एक्सप्लोर किया जा सकता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement