Advertisement

तुम्हारे साथ, हर कदम.., चुनाव से पहले ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के लिए पत्नी अक्षता का पोस्ट वायरल, लुटाया प्यार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि के साथ हंसती खिलखिलाती दो तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में खूबसूरत कैप्शन दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारे साथ हूं, हर कदम पर- हर हाल में...'.  

फोटो-  Instagram@akshatamurty_official फोटो- Instagram@akshatamurty_official
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) अपनी सिंपल लिविंग और एक दूसरे के प्यार के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल में एक बार फिर अक्षता ने एक आम कपल की तरह एक इंस्टाग्राम पोस्ट की मदद से पति पर प्यार लुटाया है.

अक्षता ने ऋषि के साथ हंसती खिलखिलाती दो तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में खूबसूरत कैप्शन दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारे साथ हूं, हर कदम पर- हर हाल में...'.  

Advertisement

बता दें कि अक्षता ने ये पोस्ट ऐसे समय में किया है जब ऋषि सुनक ने देश में आम चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव 4 जुलाई को होंगे. सुनक का ऐलान चौंकाने वाला है क्योंकि अब तक चर्चा थी कि देश में आम चुनाव दिसम्बर या अगले साल जनवरी तक हो सकते हैं. लोगों ने अक्षता के इस पोस्ट पर ढेरों प्यारे कमेंट किए और दोनों को हमेशा साथ रहने की दुआएं दीं.

एक यूजर ने लिखा- शानदार कपल. इसके अलावा कई लोगों ने लिखा- आई वोट फोर बेस्ट, आई वोट ऋषि. एक अन्य यूजर ने कहा- आप लोग साथ हैं इसलिए इस ऊंचाई पर हैं.

किंग चार्ल्स III से अधिक अमीर हो गए ऋषि

बताते चलें कि इधर हाल में संडे टाइम्स ने अमीरों की नई लिस्‍ट जारी की है. इस रिच लिस्‍ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) की संपत्ति में पिछले साल £122 मिलियन (करीब 1287 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब नई लिस्‍ट में इनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2023 में £529 मिलियन से बढ़कर £651 मिलियन (6867 करोड़ रुपये) हो गई है.
 
संपत्ति में इतनी बढ़ोतरी के साथ ऋषि सुनक, किंग चार्ल्स III (King Charls III) से भी अधिक अमीर हो गए हैं. नवीनतम संडे टाइम्स की ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की एनुअल लिस्‍ट के मुताबिक, चार्ल्‍स III को पिछले साल सुनक परिवार से उच्‍च स्‍थान मिला था. लेकिन व्‍यक्तिगत संपत्ति में पिछले साल मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो £10 मिलियन से बढ़कर £610 मिलियन हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement